रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सरकार आज अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर रही है. ऐसे में एक ओर जहां सरकार इसे उपलब्धियों के तीन साल बता रही है तो वहीं भाजपा इस तीन साल के मौके पर पीसी कर सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप पत्र जारी कर हेमंत सरकार के तीन साल की नाकामियों को गिनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की वास्तविक स्थिति काफी भयावह है. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के आरोप पत्र में जनता की अभिव्यक्ति की आवाज है.
अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार : दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के तीन साल की राजनीति झूठ पर चली है. उन्होंने कहा कि जनता ने आजतक इतनी भ्रष्ट सरकार नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार विजन लेस है. सरकार क्या-क्या की है और आगे क्या करेगी उन्हें खुद नहीं पता है. उन्होंने कहा कि सीएम के सागिर्द जेल में हैं, पंकज मिश्रा आपके कौन हैं? पूजा सिंघल की फाइल अभी तक क्यों पड़ा हुआ है? अमित अग्रवाल कौन है? क्या उनकी संपत्ति झारखंड की लूट से बनी है. तापक ने कहा कि राज्य में नौकरशाहों को लूट की छूट मिली है. शराब के मामले में राजस्व का कितना नुकसान हुआ और इसका दोषी कौन है? कोयले की लूट की छूट, बालू की सरेआम लूट हो रही है? ऐसे कई सवाल भाजपा की ओर से हेमंत सरकार पर किए गए.
हिम्मत है तो नियोजन नीति लाकर राज्य के युवाओं को दें रोजगार : दीपक प्रकाश
वहीं, दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. सीएम के गाड़ियों के काफिले और मंत्रियों के घरों का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य में समय पर वर्षा नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हेमंत सोरेन ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए, पांच लाख नौकरी देने का वादा किया लेकिन पांच सौ भी नौकरी नहीं दी. वहीं, दीपक प्रकाश ने कहा कि बाबूलाल की सरकार ने इसी आधार पर नियोजन निति लाने का प्रयास किया था, लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया था. झारखंड की जनता आपसे ज्यादा तेज, चालाक और समझदार है. हिम्मत है तो नियोजन नीति लाकर राज्य के युवाओं को रोजगार दीजिए.
हेमंत को बेरोजगार भत्ता की दिलाई याद
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान कहा था कि बेरोजगारी भत्ता नहीं दूंगा तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि हेमंत को अगर याद नहीं है तो बीजेपी क्लिप भी उनके आवास पर भेजने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अपहरण से लेकर हत्याओं तक में सरकार ने रिकार्ड बनाए हैं. राज्य में बेटियों के टुकड़े-टुकड़े हो रहे हैं. वहीं, राज्य में घुसपैठी पीएफआई को हेमंत सरकार मजबूत करने का काम कर रही है. वोट बैंक के कारण सरकार झारखंड की सामाजिक आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर रही है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची