रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. एक ओर पांच कुख्यात माओवादियों ने सुरक्षा बल के समक्ष हथियार डाल दिया तो वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर को हथियार के साथ दबोच लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की हातमा जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव का दस्ता भ्रमणशील है. सूचना के बाद ग्रामीण एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित कर जंगल में छापेमारी शुरू कर दी गई. इस छापेमारी में पुलिस जवानों ने उग्रवादी को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 12 बोर का एक देशी राइफल,तीन जिंदा कारतूस,PLFI पर्चा और दो मोबाईल बरामद किया है.
लगातार कार्रवाई जारी
इस मामले का खुलासा करते हुए नौशाद आलम ग्रामीण एसपी ने बताया कि बूंडू तमाड़ और लातेहार क्षेत्र में आतंक का पर्याय कृष्णा यादव का दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हातमा जंगल में घूम रहा था.उन्होंने बताया कि PLFI पर कार्रवाई करने को लेकर रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खेलारी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई.इस छापेमारी के दौरान जब जंगल से सर्च अभियान चलाया गया तो देर रात पुलिस ने कुछ लोगों को टॉर्च के रौशनी में कुछ बात करते हुए सुना.
उग्रवाद की दुनिया को छोड़ मुख्य धारा में लौटे
आवाज सुनने के बाद पुलिस जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी नक्सली भागने लगे. इस क्रम में जवानों ने खदेड़ कर एक एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.एसपी ने बताया कि यह संगठन ईट भट्टा और अन्य कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम करता है.गिरफ्तार उग्रवादी पर भी कई ऐसे मामले दर्ज है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराध की दुनिया को छोड़ अपराधी और उग्रवादी मुख्य धारा में लौट जाए.ऐसा नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती से निबटेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन