रांची:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.हाईकोर्ट ने रांची पुलिस द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ की जा रही जांच पर फिलहाल रोक लगा दी है. अदालत के इस फैसले को ईडी के लिए अहम माना जा रहा है.
दरअसल, रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर जांच शुरू की थी, जिसे चुनौती देते हुए ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया था. मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर अंतरिम रोक लगाते हुए राज्य सरकार और अन्य संबंधित पक्षों से जवाब तलब किया है.
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक रांची पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी. अदालत के इस आदेश से ईडी को तत्काल राहत मिली है.
