धनबाद(DHANBAD):झारखंड में हाल ही में रांची से अपहृत बच्चे अंश–अंशिका की बरामदगी के बाद पूरे राज्य में सतर्कता और दहशत का माहौल है.इसी बीच धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक संदिग्ध महिला ने नौ वर्षीय बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर ले जाने का प्रयास किया.घटना बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक बस स्टैंड की है.
बस स्टैंड पर 9 वर्षीय बच्चे को मां से छीनने लगी संदिग्ध महिला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को जोड़ापोखर की रहने वाली रेवती देवी अपने नौ वर्षीय पुत्र रियौन राज के साथ ऑटो में बैठकर अपने मायके (करमाटांड़, बोकारो) जाने की तैयारी कर रही थी.इसी दौरान एक अज्ञात महिला वहां पहुंची और अचानक बच्चे का हाथ पकड़कर उसे जबरन खींचने लगी.हैरानी की बात यह रही कि संदिग्ध महिला ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने बच्चे को अपना बेटा बताते हुए उसकी असली मां रेवती देवी को ही चोर करार देना शुरू कर दिया.दोनों महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की और छीना-झपटी देख बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
पुलिस ने बच्चे को उसकी असली मां के हवाले कर दिया
वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल बाघमारा पुलिस को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं तथा बच्चे को थाने ले गई.इसी दौरान रेवती देवी के परिजन भी थाने पहुंच गए.थाने में रेवती देवी ने बच्चे से संबंधित आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किया.जांच और साक्ष्यों के मिलान के बाद पुलिस ने बच्चे को उसकी असली मां के हवाले कर दिया.
मासूम रियौन राज अपनी मां के साथ मामा के घर जा रहा था
इस घटना को लेकर मासूम रियौन राज ने बताया वह अपनी मां के साथ मामा के घर जा रहा था, तभी वह महिला आई और जबरदस्ती उसे ले जाने लगी यही नहीं वह महिला मुझसे धक्का-मुक्की कर रही थी, जिससे मैं बहुत डर गया था.वहीं, पीड़ित मां रेवती देवी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संदिग्धों या बच्चा चोर गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य मां को इस तरह की भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े.
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
इस संबंध में बाघमारा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में महिला की मानसिक स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसके कारण उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला कहां की रहने वाली है और क्या वह किसी गिरोह से जुड़ी हुई है.
पुलिस ने आम लोगों से कहा कि ये अपील
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें. किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत 100/112 या नजदीकी पुलिस थाना को दें. साथ ही बच्चों के साथ यात्रा करते समय उनके पहचान पत्र (आधार कार्ड की फोटो कॉपी) साथ रखने की उन्होंने सलाह दी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
