रांची (RANCHI) : कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी के अधिकारी सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं. सीएम हेमंत से यह पूछताछ दूसरी बार होने वाली है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है. वहीं सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी सांसद ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि ईडी से बचने के लिए हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के जजों को डराने का प्रयास किया है. इस दावे पर कितनी सच्चाई है वो तो आने वाले वक्त में ही चल पायेगा. जबकि अभी ईडी के अधिकारी उनसे अभी पूछताछ कर रही है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने किया दावा
ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ से बचने के लिए झारखंड हाईकोर्ट के जजों को दबाव, डराने और मैनेजमेंट का प्रयास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी यह न्यायपालिका है, कानून का राज है, सीधे प्रश्नों का जवाब दीजिए.
पिता शिबू सोरेन से सीएम हेमंत ने की मुलाकात
ईडी की पूछताछ से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अटकलें लगाई जा रही है कि हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
पूछताछ से पहले सीएम आवास पहुंचे मंत्री और विधायक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले सीएम आवास पर मंत्री और विधायक पहुंचे. सीएम आवास पर राजद, कांग्रेस और झामुमो के विधायक पहुंचे. वहीं मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे हैं. बताया जाता है कि सभी विधायक और मंत्री तबतक सीएम आवास पर रहेंगे जबतक ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ नहीं कर लेती.
जेएमएम ने लगाया ईडी पर आरोप
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झामुमो नेता व प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि उन्होंने खुद ईडी को समय दिया है. वह सहयोग करेंगे. उन्होंने पहले भी सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आज फिर ऐसा करेंगे, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के पूर्वाग्रह से ऐसा लगता है कि उन्हें एक काम दिया गया है. वे एक लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार खुलासा हो जाएगा.
झारखंड में सियासी बवाल जारी
इस मामले को लेकर झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी का कहना है कि सीएम हेमंत को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, राज्य की जनता को हेमंत सरकार से अब उम्मीद नहीं बची है. राज्य में ऐसा मुख्यमंत्री है, जो ईडी और सीबीआई के डर से भागते-भागते दिल्ली से रांची पहुंच गया. वह कैसा दृश्य रहा होगा जब एक राज्य मुख्यमंत्री ईडी-सीबीआई के डर से छुपकर दिल्ली से भाग रहा होगा. जबकि झामुमो के समर्थकों ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. ये सब बीजेपी की एक साजिश है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को कहा कि दोनों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. इन दोनों ने सीएम हेमंत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा जिस स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रही है, वह नीचता की पराकाष्ठा है. भाषा में इतनी नीचता कहां से आती है.
सीएम आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं सीएम आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लगभग 1800 पुलिस बलों की तैनाती की गई है. शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया. विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने रांची में कई स्थान पर सुबह नौ से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि तय समय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास की चाहरदीवारी के अलावा एयरपोर्ट मार्ग में ईडी ऑफिस से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर