रांची (RANCHI): राजधानी रांची में अभी टायर व्यापारी की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में एक और व्यावसाय पर हमला कर दिया गया है. मामला पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल स्थित एक झाडू की फैक्ट्री का है. जहां झाड़ू खरीदने के दौरान कुछ दुकानदार का व्यावसाय के साथ विवाद हुआ. बाद में यह वीवाद मारपीट में तबदिल हो गया. जिसमें फैक्ट्री का मालिक ज्योति कुमार चौबे बुरी तरह घायल हो गए है. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
पंडरा थाना में मामला दर्ज
वहीं ज्योति कुमार चौबे ने पुलिस के समझ प्रकाश झा, आजाद सिंह और मंगरा तिर्की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने अपने शिकायत में सभी आरोपियों पर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. सिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में आठ-दस लोग झाडू खरीदने के बहाने पहुंचे औऱ गोदाम में घुसने लगे. गोदाम में घुसने से मना करने पर पहले उन्होंने स्टाफ से मारपीट की जिसके बाद उन्होंने उन पर हमला किया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ पंडरा थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता का कहना है कि पंडरा थाना की पुलिस मामले की जाचं कर रही है. दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है.