टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अच्छी हो या फिर बुरी कोई भी चीज की मात्रा जब शरीर में बढ़ जाती है, तो हमारे शरीर पर उसका बुरा असर पड़ता है. हम सबको पता है कि नमक के बिना किसी भी खाने का स्वाद नहीं आता है. लेकिन जरूरत से ज्यादा नमक खाना आपके शरीर पर कितना बुरा असर डाल सकता है. ये आपको अंदाजा भी नहीं है. अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से आपका शरीर आपको बहुत सारे सिग्नल्स देता है. ताकि आप अलर्ट हो जाइए कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ है.
अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से शरीर देता है बहुत सारे सिग्नल्स
शरीर में नमक की मात्रा बढ़ने से शरीर के अंदरूनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके साथ ही इसके लक्षण हमारे शरीर के बाहर भी दिखाई देने लगते हैं. ये लक्षण किस प्रकार के होते हैं, और क्या-क्या होते हैं. ये आज हम आपको विस्तार से बताएंगे.
इस तरह की समस्याओं से करना पड़ता है सामना
ब्लोटिंग: नमक के अत्यधिक सेवन करने से आपको ब्लोटिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसमे पेट की सूजन या पेट में गैस की समस्या होती है. खाना खाने के बाद सामान्य रूप से लोग फूले हुआ महसूस करते हैं. क्योंकि किडनी में पहले से ही सामान्य रुप से कुछ मात्रा में सोडियम पाया जाता है. ऐसे में जब आप जरुरत से ज्यादा नमक का ईस्तेमाल करते हैं तो शरीर में सोडियम बढ़ जाता है. तो किडनी को इसकी क्षतिपूर्ती करने के लिए पानी अधिक देर तक रोक कर रखना पड़ता है. जिससे शरीर में पानी ज्यादा जमा हो जाता है. और पेट से जुड़ी समस्या होती है.
हाई ब्लड प्रेशर:ज्यादा नमक खाने का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव हाई ब्लड प्रेशर है. जैसे ही कोई व्यक्ति के शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा होती है. तो उसके शरीर में सोडियम की मात्रा भी बढ़ जाती है. जिसकी वजह से उसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है. किडनी को फ्लूइड्स को बाहर निकालने में मुश्किल हो जाती है. जिससे ब्लड पर प्रेशर बढ़ जाता है.
मुंह हमेशा सुखना: वहीं जो लोग खाने में नमक के साथ उपर से भी से नमक खाते हैं. तो उनके शरीर फूल हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही उनके मुंह हमेशा सुखे रहते हैं. जिसकी वजह बार-बार लोगों को प्यास लगती है.
रात में बार-बार जागने की समस्या:इसके साथ जिस व्यक्ति के शरीर में नमक की वजह से सोडियम की मात्रा बढ़ती है. तो उसको नींद आने में भी काफी मुश्किल होती है. और रात में सोने से ज्यादा नमक वाली चीज खाने से उसको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रात में बार-बार जागने की समस्या आम है.
दिल की बीमारी:इसके साथ ही नमक का ज्यादा सेवन दिल की बीमारी को जन्म देता है. इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए नमक की मात्रा का संतुलन बनाकर रखना चाहिए.