TNP DESK- पौष्टिक तत्वों से भरपूर नारियल एक ऐसा फल है जिसका इस्तेमाल खाने से लेकर पूजा तक में किया जाता है. आयुर्वेद में भी नारियल को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. कच्चा नारियल, नारियल की गैरी दोनों ही स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. कच्चा नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फास्फोरस, पोटैशियम, मैग्निशियम, जिंक जैसे खनिज मौजूद होते हैं इसीलिए इसके सेवन से कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कच्चा नारियल के साथ मिश्री मिलाकर अगर इसका सेवन किया जाए तो यह स्वास्थ्य को किस तरीके से फायदा पहुंचता है .
आयुर्वेद में कहा गया है कि नारियल और मिश्री दोनों की तासीर ठंडी होती है. इसीलिए अगर हम इसे एक साथ सेवन करेंगे तो यह कई बीमारियों का अचूक इलाज माना जाता है. नारियल मिश्री का एक साथ सेवन करने से यह एक शक्तिशाली मिश्रण बन जाता है और स्वास्थ्य को कई तरीके से फायदा पहुंचता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि नारायण मिश्री खाने के क्या फायदे होते हैं. जानिए विस्तार से
1. शरीर में खून की कमी होगी दूर
अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप नारियल और मिश्री का एक साथ सेवन कर सकते हैं. दरअसल शरीर में आयरन की कमी ही खून की कमी का कारण बनती है और नारियल और मिश्री दोनों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसीलिए अगर आप इसका सेवन एक साथ करेंगे तो आप एनीमिया रोग से बचे रहेंगे.
2. पाचन संबंधी समस्याएं होंगी सही
जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं उन्हें भी नारियल और मिश्री का एक साथ सेवन करना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है. नारियल में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. वही मिस्त्री में डाइजेस्टिव गुण मौजूद होते हैं. इसीलिए अगर आप इसका एक साथ सेवन करेंगे तो आपका खाना आसानी से पच जाएगा. इसीलिए खाना खाने के बाद आप नारियल मिश्री का सेवन जरूर करें .
3. शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करने में सहायक
अगर आप भी लो फील करते हैं, शरीर में आपको एनर्जी महसूस नहीं होती है तो ऐसे में आप नारियल और मिश्री का सेवन कर सकते हैं. यह शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है क्योंकि मिश्री में सुक्रोज की अच्छी मात्रा होती है जो शरीर को एनर्जी प्रदान करने में सहायक होती है. नारियल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरस जैसे गुण होते हैं जो शरीर को बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाते हैं और मिश्री में पाए जाने वाले पोषक तत्व प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
4. मानसिक थकान और मानसिक तनाव होगा कम
नारियल और मिश्री को एक साथ खाने से याददाश्त भी बढ़ती है इसके अलावा नारियल को खाने से मानसिक थकान और मानसिक तनाव भी कम होता है. इसीलिए अगर आप ज्यादा स्ट्रेस में होते हैं तो आप नारियल और मिश्री का एक साथ सेवन करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
5. हार्ट को रखेगा हेल्दी
नारियल हार्ट को भी स्वस्थ रखता है. नारियल में गुड कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है. ऐसे में अगर आप नारियल और मिश्री का एक साथ सेवन करेंगे तो यह आपके दिल से जुड़ी बीमारियों से भी दूर रखेगा.
6. गर्भवती महिलाओं के लिए भी काफी फायदेमंद
गर्भवती महिलाओं को भी नारियल और मिश्री खाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि नारियल मिश्री में मौजूद कई विटामिन मिनरल्स और अमीनो एसिड होते हैं जो गर्भावस्था में काफी लाभकारी माने जाते हैं. इसके अलावा नारियल और मिश्री का सेवन करने से स्तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध की कमी नहीं होती है.