TNP DESK:डायबिटीज हर व्यक्ति के आधार पर विभिन्न रूप में पाए जा सकते हैं. हाल के समय में सबसे अधिक मरीज डायबिटीज से ग्रसित हैं. एक समय था जब लोग जड़ी बूटियों की जांच करते थे और उन्हें उपयोग करके अपने स्वास्थ्य को संवारने की कोशिश करते थे. लेकिन अब लोग जल्दी से अपनी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बावजूद, इस रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना मुश्किल हो सकता है. आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस खबर में हम उन चार विभिन्न पत्तों के बारे में जानेंगे जिनके रस का सेवन करके आप संतुलित डायबिटीज की स्थिति को सुधार सकते हैं.
- अमरूद का पत्ता : पुराने नुस्खों की अगर हम बात करे तो हमारे बुजुर्गों के द्वारा बताए गए उपाय आज भी बहुत कामगार है. हालांकि बहुत सारे लोग आज भी अंग्रेजी दवाओं मे विश्वास रखते है, लेकिन अगर आप रोजाना अमरूद के पत्तों को उबाल कर पियेंगे तो ये आपके शरीर मे बढ़ रहे मधुमेह को तेजी से कम करेगी. अगर आप अपनी व्यस्तता के कारण पत्तों को उबाल कर नहीं पी प रहे है तो, 4 अमरूद पत्तों को आप सुबह खाली पेट भी खा लेंगे तो आपको फायदे नजर आएंगे.
- जामुन का पत्ता;- जामुन एक इस फल है जिसके पत्तों से लेकर फल और बीज सभी काम आते है, सबके आपने अलग-अलग फायदे है लेकिन, बहुत कम ही लोग ये जानते है की जामुन के पत्तों से आपका मधुमेह भी कंट्रोल हो सकता है. जामुन के कुछ पत्तों का आप जूस बना कर सुबह के समय नाश्ते के साथ पी सकते है. आयुर्वेद में इन पत्तों के फायदे के बारे में काफी कुछ बताया गया है. जिसे लोग आज भी इस्तेमाल करते है.
- करी पत्ता: आम तौर पर हम करी पत्ते का इस्तेमाल खाने मे तड़का लगाने के लिए करते है, लेकिन बेहद कम लोग ही जानते है की इसका इस्तेमाल हम दवाई के तौर पर कर के अपने मधुमेह को कंट्रोल कर सकते है. करी पत्तों के जूस का रोजाना सेवन करने से हम हाई डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल कर सकते है.
- नीम के पत्ते: नीम पत्तों का इस्तेमाल हम खून को साफ करने में करते है, लेकिन क्या आपको मालूम है की अगर हम रोजाना सुबह-शाम नीम के पत्तों को उबाल कर पीयेंगे तो हमारे खून में जो भी गंदगी शामिल है, उससे वो पूरी तरह से साफ करने की कोशिश करेगी और इसके बाद जब खून में साफ हो जाएगी तो मधुमेह भी धीरे-धीरे हमारे शरीर को छोड़ देगा.
नोट: ये सभी नुस्खे हमारे पूर्वजों के द्वारा बताये गए है. जिनका अभी तक डॉक्टरों के द्वारा कोई भी प्रयोग नहीं किया गया है, लेकिन अगर आप इनका इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपने मधुमेह में अवश्य बदलाव देखने को मिलेगा.