TNP DESK- भारत में समय-समय पर कोरोनावायरस के अलग-अलग वेरिएंट सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में इस वायरस के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. इस नए वेरिएंट का नाम है ह्यूमन कोरोनावायरस(HKU1). इस वायरस से हाल ही में कोलकाता की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है. हालांकि डॉक्टर ने बताया है कि इस वायरस से ज्यादा खतरा नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वाइरस कोई नया वायरस नहीं है. 2005 में अन्य देशों में इस वायरस के मामले सामने आए थे. लेकिनअब भारत में जब इस वायरस के मामले पाए गए तो लोगों में एक बार फिर डर का माहौल बन गया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस वायरस का क्या लक्षण है और इससे बचने के लिए आप कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आईए जानते हैं विस्तार से
ह्यूमन कोरोनावायरस क्या है
HCoV-HKU1 एक बेटाकोरोनावायरस फैमिली का वायरस है. विशेषज्ञों के अनुसार ह्यूमन कोरोनावायरस से इंसान और जानवर दोनों संक्रमित हो सकते हैं. आमतौर पर तो इस वायरस से सर्दी खांसी और हल्के श्वसन संक्रमण होते हैं लेकिन कुछ मामलों में संक्रमण ज्यादा भी फैल जाता है.
ह्यूमन कोरोनावायरस के लक्षण
ह्यूमन कोरोनावायरस के लक्षण की बात करें तो इसमें लगातार खांसी आना, बार-बार बुखार आना, हमेशा थकान महसूस होना, गले में दर्द होना, खराश की समस्या होना, निमोनिया, सर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न यह सभी इसके लक्षण है.
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से फैलता है. वही विशेषज्ञों के अनुसार हवा में यह वाइरस काफी तेजी से फैलता है. अगर देखा जाए तो यह वाइरस बिल्कुल कोरोना की तरह ही है. जिन लोगों की इम्युनिटी वीक होती है उन लोगों पर इस वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है.
ह्यूमन कोरोनावायरस से ऐसे बचें
इस वायरस से बचाव के लिए आप अपने चेहरे पर मास्क लगाकर भीड़भाड़ वाले जगह पर निकले
बाहर से आने के बाद हाथ को साबुन या हैंडवाश से साफ करें
सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें
अगर आपको भी सर्दी जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें
हेल्दी डाइट ले और खुद को हाइड्रेट रखें