TNP DESK- देश के कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. किसी किसी राज्य में तो तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी अभी से शुरू हो गई है. मार्च में ही लोगों को मई जून वाली गर्मी सताने लगी है. ऐसे में अब लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है. गर्मियों में अक्सर लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं इसमें सबसे पहले जो होता है वह होता है डिहाइड्रेशन. गर्मियां आते हैं लोग डिहाइड्रेशन के शिकार होने लगते हैं. इसीलिए गर्मियों में खानपान को लेकर अगर आप लापरवाही बरतेंगे तो इससे आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचेगा. इसलिए इस मौसम में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप गर्मी में होने वाली समस्या से बच सकते हैं. आईए जानते हैं वह क्या-क्या टिप्स है जिससे आप गर्मी में अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रख सकते हैं.
खुद को रखें हाइड्रेट
गर्मी के मौसम में आप खुद को हाइड्रेट रखने के लिए अधिक से अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप नारियल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह शरीर को न केवल एनर्जी देता है बल्कि आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति भी करता है साथ ही आपके हार्ट को भी हेल्दी रखता है. इसके साथ ही आप जूस, शिकंजी, छाछ इन सभी चीजों का सेवन जरूर करें.
ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करें
दूसरी जरूरी बात आप ब्रेकफास्ट जरूर करें यह आपको सारा दिन एनर्जेटिक रखने में मदद करेगा. इसीलिए सुबह घर से निकलने से पहले आप हल्का ब्रेकफास्ट करके और फिर पानी पीकर ही निकले.
मसालेदार खाने के सेवन से बचे
ऐसे तो मसालेदार खाना हर मौसम में आपको नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन गर्मियों में मसालेदार खाने से थोड़ी ज्यादा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि गर्मियों में मसालेदार खाने से आपको पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा हो सकती है. इसलिए गर्मियों में तेल और मसाले का कम इस्तेमाल करें.
ठंडी चीजों का सेवन इस तरह से करें
गर्मी शुरू होते ही लोग ठंडी चीजों का सेवन करना शुरू कर देते हैं जिसके कारण सर्द- गर्म होने पर लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. इसीलिए शुरुआती गर्मी में रूम टेंपरेचर पर ही ठंडी चीजों को खाएं.