टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब आपके बच्चे 3 से 5 साल के होते है,और शब्दों को साफ बोलना सीखना शुरू करते हैं तो वह बहुत सारी चीजों को जल्दी कैच करते हैं कहीं से भी वह अच्छी या गलत चीजों को सुनकर और देखकर उसे घर में दोबारा से दोहराते हैं, इन चीजों में कभी-कभी तो अच्छी बातें होती है, लेकिन कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसी शब्दों का उपयोग करते हैं, जिनको सुनना शर्मनाक होता है, वहीं जब पेरेंट्स बच्चों को ऐसा बोलने या करने से मना करते हैं, तो बच्चे और जिद्दी हो जाते हैं, और उसको बार-बार दोहराते हैं जो पेरेंट्स के लिए सिर दर्द बन जाता है. इस स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिससे आपके बच्चे दोबारा किसी गलत शब्द या गलती को नहीं दोहराएंगे.
इन तीन उपायों से करें सुधार
आपको बताएं कि बच्चे आजाद रहना पसंद करते है, उन्हे रोक टोक और पाबंदी बिल्कुल पसंद नहीं आती है,इसलिए जब आप उन्हे किसी चीज को करने से रोकते है, तो जान बुझकर उसी चीज को बोलते है,उन्हें बहुत सारी चीजों को जानने की एक्साइटमेंट होती है और जब आप किसी चीज को मना करते हैं, तो उनके अंदर क्यूरियोसिटी जाग जाती है कि आखिर क्यों पेरेंट्स इस चीज को करने से मना कर रहे हैं, इसलिए जब भी आपके बच्चे कुछ ऐसे शब्द का उपयोग करें या फिर कुछ ऐसी चीज करें जो सही नहीं है, तो उसको आप इन तीन तरीकों से दूर कर सकते हैं.
बच्चों को सबसे पहले फोन देने से बचना चाहिए
आपको बच्चे कई बार अचानक गलत शब्द या एफ्यूजिव शब्द बोलने लगते हैं और माता-पिता अपने छोटे बच्चे के मुंह से सुनकर परेशान हो जाते हैं, जिसको रोकने के लिए पेरेट्स मना करने , लेकिन बच्चे बार बार दोहराते हैं. जो पेरेट्स के लिए मुसिबत बन जाता है, उन्हे समझ नहीं आता है कि इसे कैसे रोका जाये,तो आपको अपने बच्चों को सबसे पहले फोन देने से बचना चाहिए.
पेरेंट्स को धैर्य रखना चाहिए
आपके बच्चे फोन या आस पड़ोस से वीडियो देखकर गलत चीजें सिख जाते हैं, तो पेरेंटिंग एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को धैर्य रखना चाहिए, और शांत मन से काम लेना चाहिए. बच्चों पर गुस्सा करने और उन्हें बार-बार वह शब्द कहने से रोकने से बचना चाहिए.
बच्चों को बार बार गलत शब्द को दोहराने से ना रोके
यदि आपका बच्चा कोई गलत शब्द का प्रयोग कर रहा है, तो आपको सोचना चाहिए कि बच्चों को इसका मतलब नहीं पता, वो किसी को सुनकर ऐसा कह रहा है.इसलिए इससे घबराने की जरुरत नहीं है.जिस वक्त आपका बच्चा ऐसा कर रहा है, तो उसे बार बार गलत शब्द को दोहराने से ना रोके, वरना उसे लगेगा कि ऐसा बोलने से उसके पेरेट्स की अटैंशन उसे मिल रही है, इसलिए वो बार बार उसको दोहरायेगा, और कुछ दिनों के बाद ही वो गलत शब्द को भूल जायेगा.