टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड की आन-बान भाईजन सलमान खान आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर सोशल मिडिया पर छाये रहते हैं. भले उनको लाईम लाईट में रहने का शौक नहीं है. लेकिन दबंग सलमान इतने बड़े स्टार हैं, कि लोग इनके बारे में जानने और देखने के लिए उत्सुक रहते है. वैसे तो कुछ दिनों पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘किसी की भाई, किसी की जान’ अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन फिर भी इन दिनों सलमान खान अपने दिल में बड़े दर्द को लेकर घूम रहे हैं. वो दर्द है पिता नहीं बनने का दर्द है.
सलमान का वो अधूरा सपना, जिसके लिए दिल में है टीस
वैसे तो चुलबुल पांडेय ने अपने करियर में हर बुलंदियों को छूआ. जो चाहा वो पा लिया. लेकिन कहते है ना कि सबको सबकुछ नहीं मिलता. ठीक वहीं सलमान के साथ हुआ है. उनके दिल में घर ना बसाने का सपना और किसी बच्चे का बाप ना बनने का सपना टीस बनकर दुखी कर रहा है. जिसको दबंग खान ने सबसे के सामने साझा करते हुए बया किया हैं.
पिता बनना चाहते है सलमान
अपने जीवन में 55 साल की उम्र पार कर चुके सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है. और अब भी बैचलर की जिंदगी जी रहे हैं. सबको लगता हैं कि अपने शौक से सलमान ने शादी नहीं की है. लेकिन सच्चाई कुछ और है. सलमान ने एक टीवी चैनल में दिये एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया हैं.
मेरे भी प्यारे-प्यारे बच्चे हो, जो पापा-पापा बोले- सलमान
सलमान ने शादी नहीं करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भले मैंने अपने जीवन में सफल इंसान बन चुका हूं. लेकिन प्यार के मामले में बहुत ही अनलकी हूं. मेरा शौक है कि मेरे भी प्यारे-प्यारे बच्चे हो. जो पापा-पापा बोले. लेकिन हमारे देश में बिना शादी के बच्चे पैदा करने की इजाजत कानून नहीं देता है. और मुझे बिना शादी के झंझट के बच्चे चाहिए. सेरोगेसी भारत में गैरकानूनी है. अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करुं. सलमान के इस बात में पिता ना बनने का दुख साफ देखा जा सकता है. सलमान को बच्चे बहुत पसंद है. आये दिन वो अपने भाई बहन के बच्चों के साथ खेलते देखे जाते है. लेकिन अब सलमान को अपने बच्चे चाहिए.
देश के कानून की वजह से नहीं बन सकता पिता-सलमान
आपको बताये कि 2021 से पहले भारत में कमर्शियल सरोगेसी कानूनी तौर पर वैध था. इसका फायदा उठाकर कई चर्चित लोगों ने अपने बच्चे पैदे किये. लेकिन 25 जनवरी 2021 से भारत सरोगेसी रेगुलेशन एक्ट 2021 लागू हुआ. जिसके बाद कमर्शियल सरोगेसी को गैर कानूनी कर दिया गया. यदि कोई चाहे तो 'ऐल्ट्रूइस्टिक सरोगेसी' या 'परोपकारी सरोगेसी' कर सकता है. लेकिन पैसे के किसी भी लेन-देन को गैर-कानूनी माना जायेगा. जब से ये कानून लागू हुआ सलमान कान बहुत ही दुखी है.वो कहते हैं कि काश ! पहले ही मैने करण जौहर की तरह बच्चे कर लिये होते तो आज पछताना नहीं पड़ता.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी