TNP DESK: ग्लैमर की दुनिया में रोजाना कुछ ना कुछ होता रहता है.कभी फिल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता है, तो कभी टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भेदभाव और नीचा दिखाने का आरोप लगाती हैं.इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री की सभी मशहूर एक्ट्रेस छाई रहती हैं कभी अपने बोल्ड लुक को लेकर तो कभी किसी ना किसी विवाद को लाइमलाईट में रहती हैं.सभी में प्रमोशन करने की होड सी लगी है.सभी को लाइमलाईट में बने रहने में काफी मजा आता है.
टीवी की मशहूर इन सभी एक्ट्रेस के साथ हुआ है भेदभाव.
हाल के कुछ दिनों में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा, हीना खान, के साथ कई टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री पर नीचा दिखाने का आरोप लगाया हैं.आपको बताये कि ये जितनी भी एक्ट्रेस हैं. सब देश के हर घरों में बसती हैं.अपनी काबिलियत के दम पर इन्होने एक मुकाम हासिल किया हैं.लेकिन आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री इनको अपनाने और बराबर का दर्जा देने से पीछे हटती है.
हीना खान ने किये हैं काफी दुखी करनेवाले खुलासे
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में ‘अक्षरा’ का किरदार निभानेवाली हीना खान को कौन नहीं जानता हैं.लेकिन आपको जानकर काफी दुख होगा कि सबके दिलों में बसनेवाली हीना खान को भी नीचा दिखाया गया है.उनको ये महसूस कराया जाता है कि तुम टीवी से हो अपनी औकात मत भूलो. जिसको बताते हुए हीना खान काफी भावुक हो जाती हैं. इन्होने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ तमाम फैशन डिजाईनर टीवी में काम करनेवालों के लिए कपड़े डिजाईन करने से साफ मना कर देते हैं. वो साफ तौर पर कहते हैं कि ‘हम टीवी के लिए डिजाईन नहीं करते है’.
स्टार प्लस पर प्रकाशित होनेवाला फेमस सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना हैं’आपको याद है ना.इसमें लीड रोल में नजर आनेवाली निया शर्मा बताती है कि हमे हीन भावना से देखा जाता है.जैसे हम कोई दुसरे ग्रह से आये हैं.मीडिया भी हमे अनदेखा करती है.यदि किसी फिल्म एक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री के एक्टर खड़े रहते हैं तो मीडिया फिल्म एक्टर से बात करना पसंद करती है ना कि टीवी एक्टर से जिससे काफी अपमानित महसूस होता है.
एक्ट्रेस राधिका मदान ने टीवी इंडस्ट्री पर ही नीचा दिखाने का आरोप लगाया हैं
तो वहीं इसके उलट टीवी की मशहूर एक्ट्रेस राधिका मदान ने टीवी इंडस्ट्री पर ही नीचा दिखाने का आरोप लगाया हैं. राधिका मदान क्लर्स चैनल पर प्रकाशित होनेवाले सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में लीड रोल में नजर आई थी.इनका कहना है कि टीवी में इन्हे 48 से 50 घंटे लगातार काम करवाया जाता था.और स्क्रिपट मांगने पर नहीं दिया जाता था.इसके साथ ही बिना बताये स्क्रिपट में बदलाव कर दिया जाता था.जिसकी वजह से काफी परेशानी होती थी.जिस पर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक और दुखद बताया था.
आखिर कब सुधरेगी फिल्म इंडस्ट्री ?
आपको बताये कि फिल्म इंडस्ट्री अपने खराब रवैये की वजह से बदनाम है.आये दिन एक्टर और एक्ट्रेस पर खराब व्यवहार और बाहर के लोगों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगते रहते है. लेकिन ये लोग सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. इनके इसी रवैये की वजह से लोग हिन्दी फिल्मों को कम देखना पसंद करते हैं.
रिपोर्ट- प्रियंका कुमारी