☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

कहां हैं 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करनेवाली युवाओं की धड़कन ममता कुलकर्णी, जानें इस हीरोइन के जीवन से जुड़ी अपडेट

कहां हैं 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करनेवाली युवाओं की धड़कन ममता कुलकर्णी, जानें इस हीरोइन के जीवन से जुड़ी अपडेट

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज बॉलीवुड की दुनिया काफी एडवांस हो गई है. जहां आज की एक्ट्रेस कई गुना ज्यादा बोल्ड और काफी ग्लैमरस हो गई हैं, लेकिन आज भी 90 के दशक की हिरोईनों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. आज भी लोग 90 के दशक की हिरोईनों की अदाओं पर मरते है. इन खूबसूरत अदाकराओं को आज भी लोग मिस करते हैं. आप कह सकते है कि आज भी 90 के दशक की हिरोइनों का जलवा बरकरार है और आज भी लोग इनके बारे में गूगल पर सर्ज करते है, लोग इनके बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं.

आज भी लोग ममता कुलकर्णी को गूगल पर सर्च करते हैं

 90 के दशक को बॉलीवुड का सुनहरा दौर माना जाता है. आज भी 90 के दशक के गाने लोगों की जुबान पर होते हैं और एक पर अगर कान में चले जाएं तो लोग गुनगुनाने लगते हैं और थिरकने लगते हैं. 90 के दशक के जमाने की बात ही कुछ और थी. उस समय की हेरोइनों की बात करें तो रवीना टंडन, करिश्मा कपूर,माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और ममता कुलकर्णी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. ममता कुलकर्णी की बात करें तो वो 90 के दशक की सबसे हॉट और खूबसूरत हेरोइनों में से एक थी.

ममता कुलकर्णी की अदाओं पर फिदा था जमाना

ममता कुलकर्णी को उस समय की सबसे हिट और फिट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. ये वो दौर था जब ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर पीक पर था. इस दौरान इन्होने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में इनकी एक अलग पहचान बन गई. ममता कुलकर्णी जिस भी प्रोजेक्ट में हाथ लगाती थी, उस फिल्म को अपने बॉल्ड और कातिलाना अदाओं से हिट करा देती थी.यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री से कई सालों से दूर रहने के बाद भी फैन्स उन्हें भूल नहीं पाये है और आज भी उन्हें गूगल पर सर्च किया जाता है और पूछा जाता है कि आखिर आज ममता कुलकर्णी कहां हैं और किस हालात में हैं.

आज भी इनके गाने लोगों के दिलों पर राज करते है

मुझको राणाजी माफ करना गलती मारे से हो गई, इस गाने को आज भी लोग सुनते और गुनगुनाते हैं. इस गाने में ममता कुलकर्णी के डांस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा करण अर्जुन में सलमान के साथ फिल्माया गया गाना एक मुंडा मेरी उम्र दा को भी लोग काफी सुनते है, लेकिन आखिर क्या वजह थी कि अच्छे खासे करियर को छोड़कर ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड से अपनी दूरी बना ली. आज ममता कुलकर्णी कहां है और क्या कर रही है. आज हम आपको ममता कुलकर्णी के जीवन से जुड़ी सभी पहलुओं के बारे  में बतायेंगे.

काफी विवादित रही है एक्ट्रेस की पर्सनल लाईफ

आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही विवादित रही है.जिसके पीछे की वजह विक्की गोस्वामी है. आपको बताये कि विक्की गोस्वामी स्मलिंग की दुनिया के बड़े नामों में से एक है.ममता कुलकर्णी तब विवादों में आई जब विक्की गोस्वामी के साथ उनके अफेयर और शादी के चर्चे होने लगे.जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.कहा जाता है कि ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी से तब शादी रचाई थी, जब वो केन्या के जेल में बंद था, लेकिन आज तक ममता कुलकर्णी ने अपनी शादी की बात को स्वीकार नहीं किया और ना ही इसको सार्वजनिक तौर पर बताया, लेकिन आज भी लोग ममता कुलकर्णी के पति की जगह विक्की गोस्वामी का ही नाम लेते है.

पढ़ें इन दिनों कहां है ममता कुलकर्णी

आपको बताये कि ममता कुलकर्णी का असली नाम, ममता मुकुंद कुलकर्णी है.जिसे उन्होने चेंज करके ममता कुलकर्णी कर लिया. भले ही ममता कुलकर्णी  का करियर बॉलीवुड में बहुत छोटा रहा, लेकिन ममता के फैंस आज भी उनके बारे में जानने की इच्छा जताते है. जिन लोगों को भी ये जानना है कि आखिर ममता कुलकर्णी इन दिनों कहां हैं तो हम आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी इन दिनों केन्या में रहती हैं. उन्होने भारतीय बिजनेसमैन उरु पटेल के साथ प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की है.

इस वजह से इन दिनो चर्चा में है एक्ट्रेस

एक बार फिर से ममता कुलकर्णी का नाम चर्चा में इसलिए है क्योंकि एक्ट्रेस को 2016 में हुई 2 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स तस्करी मामले में राहत मिली है.जिसमे बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत के आभाव मे ममता कुलकर्णी को बरी कर दिया है.

Published at:27 Jul 2024 04:33 PM (IST)
Tags:90s hot actress Mamta Kulkarni Actress Mamta Kulkarni Where is Mamta Kulkarni Mamta Kulkarni life updateMamta Kulkarni songs Mamta Kulkarni filmsMamta Kulkarni Bollywood Mamta Kulkarni husband name Mamta Kulkarni married life updateEntertainment news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.