☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

जब संजय दत्त ने 17 की उम्र में ही चख लिया था ड्रग्स का स्वाद, जानें नायक से खलनायक बनने की पूरी कहानी

जब संजय दत्त ने 17 की उम्र में ही चख लिया था ड्रग्स का स्वाद, जानें नायक से खलनायक बनने की पूरी कहानी

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त अब 64 साल के हो चुके हैं. 29 जुलाई को ही उन्होने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. लेकिन आज हम आपको संजय दत्त के बर्थडे से हटकर उनके जीवन की सच्ची कुछ ऐसी कहानियों और किस्सों के बारे में बताएंगे. जिससे आप रूबरू नहीं होंगे. संजू बाबा का जीवन विवादों से भरा रहा है. बावजूद इसके उनका क्रेज आज भी लोगों में कम नहीं हुआ है.

64 के संजय का विवादों से रहा गहरा नाता

संजय की लाईफ में ना जाने कितने ही उतार- चढ़ा आये. लेकिन उनके पिता सुनील दत्त हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे. संजय दत्त बड़े बाप के बड़े बिगड़े हुए औलाद बन गये थे. जिन्हे अय्याशी करने का बड़ा शौक था. उन्हें बचपन से ही हर चीज मिली जिसकी उन्हे ख्वाहिस थी. क्योंकि उनके माता-पिता बॉलीवुड स्टार थे. पैसे की कोई कमी नहीं थी, और अकलौते बैटे थे, जिसकी वजह से मां-बाप का इतना लाड प्यार मिला, कि वो उसमें बिगड़ गये.

18 की उम्र में ही चखा सभी ड्रग्स का स्वाद

संजय दत्त बिगड़े भी तो ऐसा की कई सालों तक संभाल नहीं पाए. कॉलेज के दिनों में ही उन्होने 17 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू कर दिया. दुनिया में कोई ऐसा ड्रग्स नहीं होगा, जो संजय दत्त ने ना किया हो. ड्रग्स के नशे में उन्होंने 9 अपने जीवन के बर्बाद कर दिये. इसके बारे में संजय दत्त ने कई इंटरव्यू में खुलासा किया है. उसी में एक बहुत ही खतरनाक किस्सा संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त से जुड़ा हुआ है.

जब संजय को लगा वो मर जायेंगे

संजय दत्त ने ड्रग्स के नशे के दौरान का एक किस्सा बताया और कहा कि एक बार मैंने हीरोइन ली और सोने चला गया, फिर भूख लगी, तो उठा सुबह के समय नौकर से कहा कि मुझे कुछ खाने को चाहिए. वो मुझे देखकर रोने लगा और बोला आप दो-तीन के बाद उठे हैं साहब. पूरा घर मुझे देखकर पागल हो गया. सभी मेरी चिंता कर रहे थे. जब अपना चेहरा शीशे में देखा, तो चेहरा सूजा हुआ था. उस मक्त ऐसा लगा कि अब मैं मर जाऊंगा. मैं पिताजी के पास गया और कहा कि मुझे बचा लो पिताजी.

इस तरह संजय बाबा ने जीती ड्रग्स के खिलाफ जंग

जिसके बाद उनके पिताजी सुनील दत्त ने तीन हफ्तों तक ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिर इलाज के बाद अमेरिका के एक ही रिहैब सेंटर गया. जहां 2 साल तक ईलाज कराने के बाद इंडिया लौटा. मैने किसी को नहीं बताया था कि वापस आ रहा हूं. जब घर आया, तो नौकर ने कहा कि कोई आपसे मिलना चाहता है. जब मैं गया, तो देखा वो ड्रग पेटलर था. उसने कहा कुछ नया माल है, आप रख सकते हैं. वो मेरे लिए परीक्षा का वक्त था, क्योंकि तय करना था कि मुझे क्या करना है. मुझे ड्रग्स लेना है या ड्रग्स बेचने वाले को भगाना है. मैंने उसे भगा दिया. उस दिन लगा कि मैं ड्रग्स के खिलाफ अपनी जंग जीत चुका गया.

जब पिता सुनिल दत्त ने कहा ये पागल हो गया है, इसे लेकर जाओ

वहीं एक किस्सा सुनाते हुए संजय दत्त कहते हैं कि एक बार उनके पिताजी सुनील दत्त ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था. लेकिन डॉग्स का इतना नशा था कि मैं उसके बिना नहीं रह सकता था. मुझे हीरोइन और कुकिंग बहुत पसंद थी. वहीं जब मैं ड्रग्स लेकर पिताजी के दफ्तर पहुंचा, तो वहां मेरे सामने पिताजी बैठे थे और बात कर रहे थे, लेकिन कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या कह रहे हैं. ऐसा लग रहा था जैसे वो स्लो मोशन में बस मुंह हिला रहे हैं. वो क्या कह रहे हैं मुझे समझ नहीं आ रहा था. अचानक मुझे ऐसा लगा कि उनके सिर के ऊपर मोमबत्ती जल रही है, ये देखकर मैं डर गया कि कही उनका चेहरा ना जल जाए. उन्हें बचाने के लिए मैं कूद पड़ा. यहे देखकर पिताजी ने नौकर से कहा इसे लेकर जाओ, ये पागल हो गया है. आज जब मैं उसे घटना के बारे में सोचता हूं तो डर जाता हूं. इसके साथ संजय का नाम अंडरवल्ड का डॉन दाउद ईब्रहिम से भी जुड़ा. जिसको लेकर संजय जेल की सजा भी काट चुके है.

फिल्म खलनायक से मिली संजू को पहचान

वहीं संजय दत्त की करियर की बात करे, उन्होने फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन पहचान खलनायक फिल्म से मिली. ये फिल्म काफी बड़ी हिट हुई थी., तो वहीं उनके निजी जीवन की बात करें, तो उनकी लव लाइफ भी उनके जीवन की तरह बहुत पेचीदा रही है. 308 गर्लफ्रेंड से लेकर 3 शादियां करने तक की पूरी कहाना आज हम आपको बतायेंगे.

अंबानी परिवार की बहु से भी जुड़ चुका है नाम

जब भी संजय दत्त की बात होती है, तो उनकी पहली गर्लफ्रेंड टीना मुनीम का नाम सबकी जुबां पर आ जाता है. दोनों बचपन के दोस्त थे. लेकिन फिल्म रॉकी के दौरान का इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा. रिश्ता लेकिन ज्यादा शराब पीने की आदत की वजह से टीना ने उन्हे छोड़ दिया और बाद में अनिल अंबानी से शादी करके अंबानी परिवार की बहु बन गई.

संजू ने की है तीन शादियां

इसके साथ ही संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा से जुड़ा. वहीं इसके बाद संजय दत्त ने रिचा के नजदीक आये. और 1987 में शादी कर ली. जिससे उनकी बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ. लेकिन ब्रेन ट्यूमर होने से 10 दिसंबर 1996 को रिचा का निधन हो गया.

मान्यता के साथ जी रहे हैं खुशहाल जीवन

इसके बाद संजय दत्त का नाम रिया पिल्लई से जुड़ा जो एक बड़ी मॉडल थी. कुछ समय डेट करने के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी कर ली. कुछ समय दोनों के बीच सब सही रहा, लेकिन फिर संजय दत्त ने 2005 में उनसे तलाक ले लिया. जिसके बाद संजय दत्त की मुलाकात मान्यता से हुई. संजय दत्त को मान्यता की सादगी काफी पसंद आई. फर दोनों ने 2008  में शादी कर ली. जिसके बाद मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जिसमे एक बेटा और एक बेटी है. दोनो अब अपनी खुशहाल जीवन जी रहे है.

Published at:30 Jul 2023 12:32 PM (IST)
Tags:When Sanjay Dutt tasted the taste of drugs at the age of 17 know the whole story of becoming a villain from heroSanjay Dutt taste of drugsdrugs whole story of becomingvillain from heroentertainmnetsanjay bababollywood munna bhai mbbskhalnayakmadhuri dixitmaanyata dutt
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.