टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक जमाने में सायरा बानू और दिलीप कुमार की लव स्टोरी सबसे चर्चित स्टोरी में से एक थी. लोग आज भी इनके प्यार का मिसाल देते हैं. उम्र में 22 साल का फर्क होने के बावजूद सायरा दिलीप कुमार से प्यार कर बैठी. सायरा का ये प्यार बचपन का था. महज 12 साल की उम्र में सायार दिलीप की दीवानी हो गई थी. जब दिलीप 44 के थे और शायरा सिर्फ 22 की तभी दोनों ने एक दूजे से शादी की. इनकी कहानी इतनी दिलचस्प रही कि आज भी इनके काफी चर्चे हैं.
ऐसे हुआ सायरा को दिलीप से प्यार
इस प्यार की कहानी तब से शुरू हुई जब सायारा मात्र 12 साल की थी. इतने कम उम्र में ही सायरा ने ठान लिया था कि वो दिलीप साहब से ही शादी करेंगी. बचपन की ये नादानी आगे चलकर सच हो गई. सायार एक दिन एक्ट्रेस फिल्म आन के स्क्रीनिंग पर गईं थी, जहां दिलीप साहब भी आने वाले थे. उस दिन एक्टर तो वहाँ नहीं आए मगर सायरा के दिल में उनकी एंट्री जरूर हो गई थी. तभी से सायरा ने ये ठान लिया था की वो आगे चलकर दिलीप से ही शादी करेंगी.
सायरा ने दिलीप का यूं जीता दिल
सायरा दिलीप का दिल जीतने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने लगीं. उन्होंने साहब के लिए उर्दू और फारसी भी सिख डाली. इतना ही नहीं दिलीप कुमार की तरफ से कई बार सायरा को इस रिश्ते के लिए मना किया गया. एक बार तो दिलीप कुमार ने सायरा को कहा कि ‘मेरे सफेद होते बालों को तो देखो’ इसके बावजूद सायरा को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. सायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिलीप की इतनी दीवानी थी कि उन्हें दिन में भी दिलीप के सपने आते थे. छोटी सि उम्र में ही उन्होंने मन बना लिया था कि उनके जिंदगी में साहब ही आएंगे. वह दिलीप साहब के करीब आने के लिए उनके बंगले के बगल में अपना बंगला बना लिया. सायरा की इसी चाहत और दीवानगी पर दिलीप कुमार भी दिल हार बैठे और एक दिन सायरा को दिलीप कुमार ने प्रपोज किया जिसके बाद इनकी प्यार की कहानी शुरू हो गई.
सायार का नाम सुन फ़िलों से दिलीप करते थे इंकार
दिलीप कुमार को जब भी किसी फिल्म में सायरा बानो के साथ रोल मिलता था तो वह हमेशा इंकार कर देते थे. दरअसल दिलीप सायरा से 22 साल बड़े थे और यही वजह थी कि वो सायरा के साथ काम करने में हिचकिचाते थे. उनका ऐसा मानना था कि इतनी कम उम्र की लड़की के साथ स्क्रीन पर उनकी जोड़ी अच्छी नहीं लगेगी साथ ही जिस लड़की को उन्होंने बड़ा होते देखा है उसके साथ काम करने में उन्हें संकोच लगता था.
सायरा से ऐसे हुई पहली मुलाकात
दिलीप साहब और सायरा को एक दूसरे से मिलाने में सायरा की मां का बड़ा हाथ था. माँ ने बेटी के प्यार को देखते हुए दोनों का साथ दिया. वह हमेशा से चाहती थी कि इन दोनों की जोड़ी हो जाएगी मौके पर पहुंचे परिवार द्वारा दिया गया था इस दौरान उन्होंने सायरा को देखा तो वह उसे देखते रह गए. इस दिन के बारे में सायरा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दिलीप जब उनके घर आने वाले थे तो वो साड़ी पहन कर तैयार हुई थी, ताकि वो उन्हें एक नजर में देख कर पसंद कर लें. बस यहां से दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और प्यार का सिलसिला शुरू हो गया. सायरा ने बताया कि जब दिलीप ने उन्हें बर्थ्डै पार्टी में देखा तो कहा कि आप एक ‘लवली वुमन’ हो गई हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस काफी खुश हो गई और मन ही मन उन्होंने यह मान लिया था कि अब इस बात को आगे बढ़ाते हुए दिलीप से वो शादी जरूर करेंगी.
ऐसे हुई दोनों की शादी
सायार के प्यार को देख दिलीप भी उनके ओर झुक गए, और एक दिन उन्होंने सायरा को प्रपोज भी किया. सायरा का बचपन का प्यार आखिरकार मिल ही गया. और दोनों ने वर्ष 1996 में शादी कर ली. भले ही दिलीप कुमार इस दुनिया में नहीं रहें और उनकी जोड़ी टूट गई, पर उनका प्यार अमर है.