टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पंचायत वेब सीरीज आप लोगों को तो याद होगा ही देख रहे हो ना विनोद यह डायलॉग शायद ही किसी जुबान पर ना आया हो. पंचायत के हर किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया. पंचायत वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं जिसको भर-भरकर दर्शकों से प्यार मिला है और आशीर्वाद मिला है दोनों सीजन काफी सुपर-डुपर हिट रही है.पंचायत एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई है जिसमें बहुत ही सरलता से लोग रहते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं.
पंचायत से दुपहिया तुलना करने से निर्देशक गदगद हैं
वही सचिव जी और रिंकिया की प्रेम कहानी भी लोगों को काफी पसंद आई थी.वही इसी से मिलता जुलता एक और वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है जिसका नाम दुपहिया रखा है दुपहिया रखा गया है. ये वेब सीरीज में भी गांव की कहानी पर आधारित है. जिसकी डायरेक्टर सोनम नायर हैं.इसे भी लोगों का भरपुर प्यार मिला है. वही इस वेब सीरीज की तुलना जब पंचायत से की गई तो डायरेक्टर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
हाल ही में रिलीज हुई है दुपहिया
निर्देशक सोनम नायर की वेब सीरीज दुपहिया को हाल ही में अमेज़न प्राइम में रिलीज़ किया गया.जिसको लोगों से भरपुर प्यार मिला.जब पंचायत सीरीज से दुपहिया की तुलना की गई तो निर्देशक सोनम नायर ने इसे तारीफ के तौर पर लेते हुए खुशी जाहिर की है.सोनम नायर ने कहा कि एक सफल वेब सीरीज से जब आपके किसी प्रोजेक्ट की तुलना की जाती है तो यह काफी बड़ी बात होती है.दोनो ही वेब सीरीज गांव की कहानी पर आधारित है इसलिए तुलना किया जा सकता है.
पढें बिहार के लौंडा डांस पर सोनम नायर ने क्या कहा
आपको बतायें कि दोपहिया वेब सीरीज में लौंडा डांस को दिखाया गया है जो बिहार का एक पारंपरिक डांस का रूप है.इस पर जब सवाल किया गया तो सोनम नायर ने कहा कि उसको हम उसी तरह से दिखाना चाहते थे जैसा उसका फॉर्म है,मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे गणेश आचार्य सर मिले. जिनकी बेहतरीन कोरियोग्राफी से लौंडा डांस को अच्छे तरीके से दिखाया जा सका.लड़को ने खूब जमकर डांस किया. मेरे लिए ये किसी आइटम सॉन्ग से कम नहीं था.