टीएनपी डेस्क: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन एक्टर मुकेश खन्ना फिल्म जगत के किसी भी टॉपिक पर या फिर किसी भी एक्टर-एक्ट्रेस की क्लास लगाते रहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह के शक्तिमान किरदार निभाने को लेकर भी मुकेश खन्ना ने तीखे बयान दिए थे. ऐसे में एक बार फिर एक्टर मुकेश खन्ना ने दबंग गर्ल को लेकर एक बयान दे दिया है. इस बार मुकेश खन्ना ने दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के परवरिश पर ही सवाल उठा दिया है. वहीं, मुकेश खन्ना के बयान पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी करारा जवाब दिया है. सोनाक्षी सिन्हा के जवाब को देख कर यह लग रहा है कि अब जल्द ही सोशल मीडिया पर दोनों का वॉर शुरू होने वाला है.
अगर एक लड़की को रामायण के बारे में नहीं पता तो इसमें उस के पिता की गलती है
दरअसल, एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा कि, शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी को कुछ नहीं सिखाया है. आजकल के बच्चों को रामायण से जुड़ी बेसिक चीजें भी नहीं पता. एक लड़की को अगर नहीं पता कि संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था तो इसमें उसकी गलती नहीं. इसमें लड़की के पिता की गलती है. पिता ने अपने बेटों का नाम लव कुश रखा और तो और घर का नाम भी 'रामायण' रखा है. लेकिन वे अपने बच्चों को ही रामायण के बारे में बताना भूल गए. आज की जेनरेशन को शक्तिमान की गाइडेंस की जरूरत है.
लंबा सा पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
वहीं, एक्टर मुकेश खन्ना के इस बयान पर अब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा सा पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपनी बात कही है. अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘डियर सर, मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा कि यह मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती है. मेरे पिता ने मुझे रामायण के बारे में कुछ नहीं सिखाया, जिस वजह से मैं रामायण के बारे में पूछे गए एक सवाल का सही जवाब नहीं दे सकी. लेकिन आपको मैं याद दिला दूं कि, केबीसी सीजन 11 का हिस्सा मैं कई साल पहले बनी थी. साथ ही उस दिन हॉट सीट पर मैं अकेले नहीं थी जबकि मेरे साथ दो और महिलाएं भी थी. उन दोनों महिलाओं को भी रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं मालूम था. लेकिन आप सिर्फ हमेशा मेरा नाम ही लेते रहते हैं.
अपने लंबे पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा है कि, कोई भी बात भूलना एक मानवीय प्रवृत्ति है. उस दिन भी मैं उस सवाल का जवाब भूल गई थी. लेकिन शायद आप भी भगवान राम के सिखाए गए कुछ बातों को भूल गए हैं. भगवान राम ने सिखाया था कि क्षमा करना और भूल जाना. ऐसे में भगवान राम अगर मंथरा- कैकेयी और रावण को माफ कर सकते हैं तो फिर आप मेरी इस छोटी सी गलती को माफ कर ही सकते हैं और इसे भूल सकते हैं. साथ ही खबरों में बने रहने के लिए मेरे और मेरे परिवार के बारे में बोलना बंद करें. और हां, अगली बार मेरी परवरिश के बारे में बोलने से पहले कृप्या याद रखें कि मेरे परिवार की परवरिश के कारण ही मैंने आपसे बहुत अच्छे से बात किया है.
केबीसी में सोनाक्षी नहीं दे सकी थी जवाब
बता दें कि, केबीसी के सीजन 11 के एक एपिसोड का हिस्सा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बनी थी. जिसमें उनसे सवाल पूछा गया था कि, रामायण में भगवान लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था. इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस नहीं दे पाई थी. जिसकए बाद से वह काफी ट्रोल भी हुई थी. वहीं, इस चीज को लेकर मुकेश खन्ना भी तब से एक्ट्रेस के बारे में बयान देते रहते हैं.