टीएनपीडेस्क(TNPDESK): वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री कर ली है. चंद्रिका पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. आपको बता दें कि ओटीटी 3 में वह घर में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. चंद्रिका के फैंस इस बात से काफी उत्साहित हैं कि वह फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बताएं. 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित शो में अपने संघर्ष और परिवार के बारे में बात करती नजर आती हैं.
चंद्रिका ने बताई अपनी जिंदगी के बारे में
चंद्रिका दीक्षित घर में अपने परिवार के बारे में बात करती नजर आती हैं. इस बीच उन्होंने अपने पति युगम गेरा के बारे में भी बात की. चंद्रिका बताती हैं कि उनके पति ने इंजीनियरिंग की है और वह शादी से पहले प्राइवेट जॉब करके अपना घर चलाते थे. चंद्रिका ने बताया कि एक समय था जब वह हल्दीराम में काम करती थीं, लेकिन आज अपनी मेहनत की बदौलत उनकी खुद की वड़ा पाव की दुकान है. जिससे वह रोजाना 40 हजार रुपये कमाती हैं.
चंद्रिका से दो साल छोटे हैं युगम
'बिग बॉस ओटीटी 3' शो में चंद्रिका बताती हैं कि उनके पति उनसे दो साल छोटे हैं. दिल्ली आने पर उनकी पहली मुलाकात युगम से हुई थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली. चंद्रिका ने शो में बताया कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और एक बेटे के माता-पिता भी हैं. इस बातचीत में 'वड़ा पाव गर्ल' यह भी बता रही हैं कि कैसे उनके पति उनकी जरूरतों का ख्याल रखते हैं.