☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

कभी भैंस चराकर होता था भोजपुरी के इस सुपरस्टार का गुजारा, अब एक झलक को तरसते है लोग, पढ़ें वो कौन है

कभी भैंस चराकर होता था भोजपुरी के इस सुपरस्टार का गुजारा, अब एक झलक को तरसते है लोग, पढ़ें वो कौन है

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जानेवाले खेसारी लाल यादव को आज कौन नहीं जानता लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्हें खाने तक की आफत थी और वह भैंस चराकर अपना जीवन यापन करते थे. आज भले महंगी महंगी गाड़ियों पर खेसारी लाल यादव घूमते है बड़ा घर खरीदा लिया हो, आलीशान जीवन जी रहे हो, लेकिन कभी खाने तक की आफत थी और खेती से और गाय भैंस का दूध बेचकर रोजी रोटी चलती थी. आज हम खेसारी लाल यादव के जीवन से जुड़े संघर्ष के बारे में बात करेंगे.

खेसारी लाल को यूट्यूब का किंग कहा जाता है

आपको बताये कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के ऐसे सुपरस्टार माने जाते हैं जिनके गाने सुपर डुपर हिट होते हैं खेसारी लाल यादव यूट्यूब के हिट मशीन हैं कोई भी गाना यूट्यूब पर कुछ मिनटों में ट्रेड करने लगता है, इन्हें यूट्यूब का किंग कहा जाता है. आज यूपी बिहार और झारखंड में किसी भी शादी या अन्य समारोह में खेसारी लाल यादव के गानों के बिना पार्टी अधूरी मानी जाती है.वहीं इनकी फिल्मे भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है, ये जब कॉमेडी करते हैं तो लोगों की हंसी निकल जाती है.

दूध बेचकर गुजारा करता था खेसारी का परिवार

खेसारी लाल यादव आज अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जीते हैं और पूरी तरह से परिपूर्ण हैं, उन्हें किसी चीज की कोई कमी नहीं है.आज करोडो में खेलते हैं, लेकिन इनके बचपन के दिन काफी अभाव में बिता. खेसारी लाल यादव ने इस बात का जिक्र कई बार स्टेज से खुले तौर पर किया है.खेसारी लाल यादव के पिता एक गार्ड थे बहुत कम पैसे मिलते थे तो वहीं खेसरी लाल यादव भैंसों को चराकर उनका दूध बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन जैसे ही उनकी शादी हुई उनकी किसम्त खुल गई , उनकी पत्नी उनके लिए काफी भाग्यशाली साबित हुई.

मेहनत से चमकी किस्मत

खेसारी लाल ने कई बार, इस बात का जिक्र किया है कि उनकी पत्नी उनके लिए काफी ज्यादा लक्की है, जब से वे उनकी जिंदगी में आयी हैं, उनकी किस्मत चमक गई है.भले खेसारी लाल यादव आज एक सुपरस्टार की जिंदगी जीते हैं लेकिन फिर भी अपनी पत्नी और बच्चों को पूरा समय देते हैं और उन्हें उतनी ही अहमियत देते हैं जितना वह पहले दिया करते हैं. हालांकि कई बार उनका पवन सिंह या अन्य एक्टरों के साथ कंट्रोवर्सी भी सामने आती है लेकिन वह उसे सुलझा लेते हैं.

खेसारी के गाने झूमने पर कर देते है मजबूर

खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है तो वहीं कई सुपर डुपर हिट गाने भी गए हैं. जहां भी उनका गाना बज जाए तो फिर बड़े बूढ़े लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. उनका डांस स्टेप भी काफी ज्यादा फेमस है. खेसरी लाल यादव एक्टर और सिंगर बनने से पहले लौंडा डांस किया करते थे और स्टेज पर लड़कियों की तरह कपडे पहनकर डांस किया करते थे जिससे कुछ पैसे मिल जाते थे जिससे उनका गुजार हो जाता था लेकिन उन्हें क्या पता था कि किस्मत उनका खुले दिल से इंतजार कर रही है.

पढ़ें कैसे शत्रुध्न कुमार यादव से खेसारी लाल यादव बने

खेसारी लाल यादव बचपन से बोलने में काफी ज्यादा फॉरवर्ड थे, यही वजह है कि उनके गांव में लोग उन्हे खेसरिया के नाम से बुलाते थे. हालांकि उनका असली नाम शत्रुध्न कुमार यादव है.बिहार में खेसारी का मतलब एक दाल होता है जिसमे पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती और इस आसानी से उगाया जा सकता है. खेसारी का व्यक्तित्व में कुछ ऐसा ही था,  जिसकी वजह से लोग इन्हे खेसारी बोलते थे.

इस फिल्म से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

खेसारी लाल ने 1996 में थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी धीरे-धीरे-धीरे-धीरे वह फिल्म की तरफ बढ़ने लगे. एक्टर ने साल 2012 में आई फिल्म साजन चले ससुराल से अपनी भोजपुरी करियर की शुरुआत की. इसके बाद लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया.वहीं के भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मों में भी इन्होने काम किया है.पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ग्लोबल बाबा में खेसारी काम कर चुके है, तो वहीं बिग बॉस के 12वें सीजन में नजर आए थे.खेसारी एक फिल्म के लिए 45 लाख चार्ज करते है, और इनकी नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये है.

Published at:05 Apr 2025 07:55 AM (IST)
Tags:khesari lal yadav bhojpuri singer khesari lal yadav bhojpuri super star khesari lal yadav khesari lal yadav songkhesari lal yadav films who is khesari lal yadav trending news entertainment news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.