फिल्मी पोस्ट (FIlmy Post): आपने चुड़ैल, भूत, पिशाचनी वाली कई कॉमेडी हॉरर फिल्में देखी होंगी. लेकिन इस पीरियड ड्रामा हॉरर फिल्म में आपको कोई भूत-पिशाच नहीं बल्कि एक ऐसा शैतान दिखेगा, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी. एक देवता के शैतान बनने और उसके खौफ को लोगों में पैदा करने के लिए इस फिल्म में शानदार लोकेशन और सिनेमेटिक विजुअल्स दिखाए गए हैं. जो इस फिल्म में जान डालने का काम कर रहे हैं. सस्पेंस के साथ शुरू होती इस काल्पनिक फिल्म की कहानी आपको आपकी सीट छोड़ने नहीं देगी. क्योंकि, हर एक सीन के बाद आप आगे की कहानी जानने को उत्सुक रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आप को भी ये फिल्म जरूर देखनी चाहिये.
तुम्बाड ने तोड़ा अपना ही 6 साल पुराना रिकॉर्ड
हम बात कर रहे हैं 2018 में रिलीज हुई सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ की. जिसे थिएटर में 13 सितंबर को दोबारा रिलीज किया गया है. 6 साल पुरानी हॉरर फिल्म होते हुए भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने न केवल अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि इसी दिन 13 सितंबर को रिलीज हुई करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, 6 साल पहले जब यह हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ रिलीज हुई थी तो वह उतनी कमाई नहीं कर पाई थी. लेकिन अब री रिलीज में इसने तहलका मचा दिया है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो रही है. ऐसे में इस री रिलीज फिल्म ने अपने पहले ही दिन में अच्छी खासी कमाई कर ली है. ऐसे में हम आपको इस फिल्म को देखने के लिए 5 ऐसे कारण बताने वाले हैं, जो इसे मस्ट वॉच मूवी बनाती है.
पीरियड ड्रामा हॉरर फिल्म
पीरियड ड्रामा फिल्मों की बात करें तो यह सिर्फ राजा महाराजाओं से लेकर अंग्रेजों और पहले के समय पर बनाई जाती रही है. लेकिन हॉरर फिल्मों में बहुत कम ही पीरियड ड्रामा हॉरर देखने को मिलते हैं. ऐसे में आजादी के पहले के समय को पौराणिक कथा के साथ मिला कर सोहम शाह ने ‘तुम्बाड़’ को लोगों तक पहुंचाया है. इस फिल्म में आजादी के पहले के समय और फिल्म के शैतान को दिखने के लिए जिस तरह से स्क्रीनप्ले पेश किया गया है, वह वाकई मजेदार है. दादी नानी की कहानियां तो हम बहुत मजे से सुनते हैं. लेकिन इस फिल्म में दादी का किरदार भी खौफ से कम नहीं है.
दमदार कहानी
इस फिल्म की कहानी पूर्वजों के जमाने से दबी खजाने के बारे में हैं. जिसमें शैतान के साथ साथ इंसान के भी लालच को दिखाया गया है. एक पुराने कीले में धरती के नीचे खुब सारा सोने का खजाना दबा है, जिसकी सुरक्षा हस्तर नाम का शैतान कर रहा है. जो एक देव बन कर जन्मा था लेकिन उसके लालच ने उसे शैतान बनने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में कैसे वह शैतान बना और धरती के गर्भ में कैसे बसा और कीले में रहने वाले कैसे खजाने के लालच में पड़ कर हस्तर का सामना करते हैं ये सारी बातें जानने के लिए आपको एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिये.
रियल लोकेशन
किसी भी हॉरर फिल्म में अगर रियल लोकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, तो दर्शक उस फिल्म को देखने के लिए और भी उत्सुक हो जाते हैं. ऐसे में इस फिल्म में भी रियल लोकेशन पर शूटिंग की गई है, जो असल में भी भूतीया है. महाराष्ट्र के पुणे के एक पुराने खंडर किले में शैतान और खजाने को शूट करने से यह फिल्म और भी डरावनी हो गई है.
क्लाईमैक्स असरदार
फिल्म 'तुम्बाड' पूरी तरह से खौफनाक दृश्यों से भरा हुआ है. इस फिल्म में यूज कीये गए साउन्ड इफेक्ट, दृश्य और लाल बैकग्राउंड में शूट किया गया क्लाईमैक्स सीन इस मूवी को वाकई में मजेदार बनाते हैं. इस फिल्म का क्लाईमैक्स आपको आगे की कहानी जानने के लिए उत्सुक कर देगा.
तुम्बाड 2 होगी रिलीज
वहीं, इस फिल्म के आगे की कहानी को लेकर फिल्म मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. री रिलीज में तुम्बाड के सीक्वल को भी ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया है. अब जल्द ही दर्शकों को आगे की कहानी तुम्बाड 2 में देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आपने अब तक तुम्बाड नहीं देखा है तो जल्द ही देख लें. जिसके बाद ही आपको तुम्बाड 2 की कहानी समझ में आएगी.