टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड का नाम आते ही आपके सामने ग्लैमर से भरे चेहरे और चकाचौंध से भरी दुनिया सामने आ जाती है. जिसमें एक तरफ जहां लोग बॉलीवुड से इंटरटेनमेंट का डोज लेते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड को पढ़ाई और नॉलेज को लेकर गालियां भी देने से नहीं चूकते हैं. वहीं आलिया भट्ट अपने नॉलेज को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं, जब भी बेवकूफ एक्टरों के नाम आते हैं, तो उसमें आलिया भट्ट का नाम सबसे पहले आता है.
बॉलीवुड के ये सितारे एक्टिंग के साथ नॉलेज से भी रखते हैं गहरा नाता
आलिया भट्ट के नाम पर कई मीम भी बनाये जा चुके हैं, क्योंकि कई मौकों पर आलिया भट्ट नॉर्मल सवाल का भी जवाब नहीं दे पाती है. लेकिन आज हम टीचर्स डे पर आपको बॉलीवुड के ऐसे चेहरों से रूबरू करवाएंगे, जिसको जानकर आप हैरान हो जायेंगे कि बॉलीवुड शिक्षित भी है और नॉलेज भी रखता है. चाहे वो कियारा आडवाणी हो या फिर दिवंगत एक्टर कादर खान हो सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. और इसके साथ ही ग्लैमर की दुनिया में भी अपनी नई पहचान बनाई है.
कियारा अडवाणी के साथ इस स्टार्स ने चुना था टीचर का प्रोफेशन
कबीर सिंह फिल्म से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी ग्लैमरस अंदाज और अच्छी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं उनकी सारी फिल्में लगातार हिट हुई है. जिसको लेकर वो अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन आज हम आपको बता दें कि कियारा आडवाणी आज भले ही बॉलीवुड की मशहूर हिरोईन बन चुकी है, लेकिन कभी वो भी एक शिक्षक के रूप में एक स्कूल में पढ़ती थी. एक्टर बनने से पहले प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी.
अक्षय कुमार भी मार्शल आर्ट के टीचर रह चुके हैं
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार भी मार्शल आर्ट के टीचर रह चुके हैं. एक समय था जब अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोला था, और स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट सिखाते थे. शिक्षा किसी भी चीज की हो, यदि आप किसी को कुछ सिखाते हैं, तो वो आप एक शिक्षक ही कहलाते हैं, तो अक्षय कुमार भी एक बहुत ही अच्छे मार्शल आर्ट के टीचर रह चुके हैं.
दिवंगत एक्टर कादर खान एक्टर और डायलॉग राइटर के साथ सिविल इंजीनियरिंग के टीचर भी थे
वहीं बधाई हो फिल्म की एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक डांस टीचर रह चुकी हैं. वो अपने स्टूडेंट को बेली डांस का फॉर्म सिखाती थी.अनुपम खेर को कौन नहीं जानता, वो हमेशा अपने बात को लेकर मुखर रहते हैं. वहीं उनकी एक्टिंग की बात की जाए तो कुछ-कुछ होता है फिल् में उन्होंने दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी हम आपको बता दे कि वहो भी एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, और बच्चों को एक्टिंग की क्लास देते हैं.वहीं दिवंगत एक्टर कादर खान एक्टर और डायलॉग राइटर के साथ सिविल इंजीनियरिंग के टीचर भी थे. कादर खान भी एक कॉलेज में बतौर प्रोफेसर पढ़ाते थे.