मुंबई (MUMBAI) : बॉलीवुड गलियारों से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. विपिन रेशमिया 87 साल के थे. बताया जा रहा कि उन्हें सांस की समस्या होने पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हिमेश रेशमिया अपने पिता के बहुत ही करीब थे. वे उन्हें अपना गुरु मानते थे. पिता के निधन के बाद हिमेश रेशमिया गहरे दुख में हैं.
जुहू में किया जाएगा अंतिम संस्कार
इसकी जानकारी देते हुए फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने कहा है कि विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को जुहू में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को ही घर लाया जाएगा. वनिता थापर ने कहा कि 'मुझे बहुत दुख हो रहा है. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था. वह कमाल के इंसान थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का था. वह म्यूजिक की बारीकियों का ख्याल रखते थे. जब भी हिमेश फोन करते तो वह कहते कि मुझे यह धुन मिल गई है. वह हमेशा हिमेश से कहते रहते कि उन्हें यह करना चाहिए, वह करना चाहिए.'
सलमान खान की फिल्म में हिमेश के पिता विपिन रेशमिया ने भी म्यूजिक दिया था. इसी दौरान उनकी मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई. इसके बाद सलमान ने हिमेश रेशमिया को अपनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में म्यूजिक देने का मौका दिया. इस तरह सलमान और हिमेश रेशमिया के बीच गहरा रिश्ता बन गया. इंडियन आइडल 12 के दौरान हिमेश रेशमिया ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने लता मंगेशकर और किशोर कुमार के साथ एक गाना बनाया था, जो कभी रिलीज नहीं हो सका.