टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : करण जोहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण का नया सीजन 26 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. कॉफी विद करण 8 का पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. करण इस खास टॉक शो में सेलिब्रिटी के अनसीन और अननोन पोल खोलते नजर आते हैं. मगर इस बार करण ने खुद के बारे में एक खुलासा किया है. करण ने शो में आए हुए गेस्ट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से बात करते हुए बताया कि उन्हें एक वक्त अटैक आया था और यह बात महज 6 महीने पहले की है.
पार्टनर की होती है कमी महसूस- करण जोहर
करण ने बताया कि वह सिंगल है और उन्हें अपनी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी महसूस होती है. वह भी चाहते हैं कि उनके लाइफ में उनका कोई स्पेशल वन हो. उनका कोई सोलमेट हो जिनके साथ वह अपनी बातें शेयर कर सके और अपनी जिंदगी गुजार सके. इसके अलावा कारण ने एक और बात बताई जिसके बारे में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को भी नहीं पता था और वह यह सुन चौंक गए. करण ने बताया कि वो डिप्रेशन फेस से गुजर चुके हैं इसलिए वह जानते हैं कि ऐसे समय में कैसा महसूस होता है.
कल्चरल सेंटर लॉन्च के दौरान आया था अटैक
करण जौहर ने बताया कि नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दौरान उन्हें एंजायटी अटैक आया था यह उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ. करण ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इवेंट में उनके साथ जो भी हो रहा था इससे वह खुद नहीं समझ पाए . उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि वरुण धवन मुझे घूर रहा था. मुझे लगातार पसीना आ रहा था. मुझे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि मेरा चेहरा पसीना से बेहाल था. फिर वरुण मेरे पास आया और उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम ठीक हो तभी मेरे हाथ कांप रहे थे फिर वरुण मुझे खाली कमरे में ले गया. पहले मुझे लगा कि यह कार्डियक अटैक है.
साइकोलॉजिस्ट की ली मदद
करण जौहर इस बारे में बताते हुए आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं किस चीज से गुजर रहा हूं. मैं आधे घंटे में इवेंट से निकल गया. घर जाकर मैं अपने बेड पर गया और बस रोने लगा. मुझे नहीं पता था मैं क्यों रो रहा हूं. अगले दिन मैंने अपने साइकोलॉजिस्ट को बुलाया मैं उनसे पूछा मुझे क्या करना चाहिए. वह मुश्किल समय था मैं अभी भी मेडिकेशन पर हूं. यह सब बताते हुए कारण काफी इमोशनल हो गए तभी दीपिका ने भी उन्हें हौसला देते हुए कहा कि आपको कभी भी मदद की जरूरत होगी तो आप जरूर कहिएगा. करण ने पहली बार अपने इस इंसिडेंट के बारे में पब्लिकली बताया है इससे पहले किसी को इस बारे में नहीं पता था.