☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में महिलाओं को देते हैं ज्यादा अहमियत! इसलिए फीका पड़ जाता है सलमान शाहरुख का भी जलवा  

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में महिलाओं को देते हैं ज्यादा अहमियत! इसलिए फीका पड़ जाता है सलमान शाहरुख का भी जलवा  

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):संजय लीला भंसाली एक ऐसे डायरेक्ट में से एक है, जो आज से 20 साल पहले भी 100 करोड़ की बजट की फिल्में बनाया करते थे. जिसमें उनके आलीशान सेट्स और बड़े-बड़े एक्टर्स को कास्ट करते थे. उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है, क्योंकि उनकी फिल्मों के एक-एक गाने लोगों के दिलों में बस जाते हैं. वही फिल्म के सेट को देखकर लोगों की आंखें फटी रह जाती है. वहीं यदि संजय लीला भंसाली की बात की जाए तो वह ऐसे डायरेक्टर हैं जो हीरो से ज्यादा हीरोइन को तवज्जो देते हैं,उनके कई ऐसी फिल्में उदाहरण है,जिसमें हीरो पर हीरोइन भारी पड़ गई है यह फिल्में कौन है इस पर आज हम विस्तार से बात करेंगे.

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी रहा एक्ट्रेस का जलवा 

संजय लीला भंसाली ने बड़े पर्दे के बाद हीरामंडी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एंट्री किया हैं. इस वेब सीरीज के माध्यम से उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचा सकते हैं. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस लीड रोल में थी.महिलाओं पर संजय लीला भंसाली आज से नहीं बल्कि अपने करियर की शुरुआत से ही भरोसा करते हैं और काफी खास अहमियत देते हैं.

आज से 20 साल पहले भी संजय लीला भंसाली बड़ी बजट की फिल्में बनाया करते थे 

एक समय था जब संजय लीला भंसाली जब भी अपनी किसी फिल्म का ऐलान करते थे, तो बड़े से बड़े एक्टर डायरेक्टर और दर्शकों की नजरे उनकी फिल्म टिक्की की रहती थी कि आखिर इस फिल्म में संजय लीला भंसाली क्या कुछ नया करने वाले हैं संजय लीला भंसाली आज से 10 15 साल पहले भी ऐसे ऐसे फिल्म बना चुके हैं जो आज भी लोगों के दिल में बसती है और उसे फिल्म के एक-एक गाने लोगों के दिल में है इन फिल्मों में हम दिल दे चुके सनम भी शामिल है.

हम दिल दे चुके सनम फिल्म मूवी इन बड़े एक्टर्स पर भारी पड़ी थी ऐश्वर्या राय 

हम दिल दे चुके सनम संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की थी.इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और यह सुपरहिट सुपरहिट रही.इस फिल्म के गाने और फिल्म के डायलॉग आज भी लोगो के दिल में रहता है. इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. जिसमें अजय देवगन सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था. इसमें सलमान और अजय देवगन से ज्यादा ऐश्वर्या राय की नंदिनी के किरदार को ज्यादा लोगों ने पसंद किया था. इस फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स पर ऐश्वर्या राय भारी पड़ी थी. 

देवदास में भी ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित को संजय लीला भंसाली ने अहम रोल दिया था

वही संजय लीला भंसाली ने फिर एक ऐसी फिल्म बनाई. जो आज भी एक बड़ी फिल्मों में गिनी जाती है.जिसमें देवदास शामिल है.देवदास में रोमांस के बादशाह शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में भले ही देवदास को लोग याद करते हैं लेकिन जब भी फिल्म में चंद्रमुखी और पारो का सीन आता था, लोगों की तालियां बजने लगती थी. इस फिल्म में शाहरुख के ऊपर ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित भारी पड़ी थी. 

 हीरोइंस के आगे हल्की पड़ गई थी रणवीर सिंह की एक्टिंग

2013 में संजय लीला भंसाली ने और एक फिल्म बनाई. इस फिल्म का नाम था गोलियों की रासलीला रामलीला. इस फिल्में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे. इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था. जिसमें रणवीर सिंह की राम का किरदार काफी दमदार था, लेकिन इस फिल्म में दीपिका की मां बनी धनकेर और दीपिका पादुकोण के आगे रणवीर सिंह को लोगों ने इतना प्यार नहीं दिया जितना दीपिक को मिला.

बाजीराव मस्तानी में प्रियंका और दीपिका पादुकोण की जुगलबंदी लोगों को काफी पसंद आई थी 

बाजीराव मस्तानी फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाई गई थी और संजय लीला भंसाली ने ही इसको डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म को 140 करोड़ की बजट से बनाया गया था. जो सुपर डुपर हिट हुए वहीं इस फिल्म के सेट लोगों को काफी पसंद आए तो इस फिल्म के गाने आज के लोगों को पसंद आते हैं. रणवीर सिंह का किरदार बहुत दमदार था और बहुत ही लोगों ने पसंद किया लेकिन जब भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण आमने-सामने आई थी उसे समय दीपक रणवीर सिंह पर भारी पड़ जाती थी.

Published at:26 May 2024 03:52 PM (IST)
Tags:Sanjay Leela BhansaliSanjay Leela Bhansali filmsDirector Sanjay Leela BhansaliDevdasBajirao mastaniHum Dil de chuke sanamGoliyon ki raasleela ramleelaAjay deoganSalman khanSharukh khanAishwarya ray bacchan Sanjay Leela Bhansali heeramandiOttEntertainment Entertainment news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.