टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टार्रर फिल्म सिकंदर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुकी है. जो इस बार की ईद पर धमाल मचाने वाली है.फिल्म को लेकर सलमान के फैंस में काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म लोगों के लिए उत्साह का केंद्र बनी हुई है.इसी बीच एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए फिल्म मेकर्स ने सिकंदर का टाइटल ट्रैक सिकंदर नाचे लॉन्च कर दिया है.
500 डांसर संग स्वैग में दिख रहे हैं भाई जान
सिकंदर नाचे गाने में तुर्की में सलमान खान की 500 डांसर्स के साथ पूरे स्वैग में दिखाई दे रहे हैं टाइटल ट्रैक में भाईजान अपने किलर डांस मूव्स से लोगों को अपना दिवाना बना रहे है.सलमान खान ने फिल्म के गाने को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है सिकंदर नाचे आउट. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में ग्रेस और एनर्जी भर रही है.
रिलीज के लिए तैयार है फिल्म
आपको बताये कि फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज कर दिया गया था. जिसमे बम बम भोले को होली पर रिलीज किया गया था.वहीं से सबसे पहले जोहरा जबीं रिलीज किया गया था, जिसको लोगों से भरपूर प्यार मिला.फिल्म इस बार ईद 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान कौन-कौन सी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती हैं.