TNP DESK- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए हमेशा चर्चे में रहते हैं. साथ ही दबंग सलमान खान आपने महंगे और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ के लिए ट्रेंड में रहते है. बता दे सलमान खान की एक महंगी घड़ी इस वक्त चर्चा का विषय बन गई, लेकिन यह घड़ी सिर्फ अपने ब्रांड या प्राइस के कारण नहीं, बल्कि भगवान राम से जुड़े एक खास कनेक्शन के कारण भी खास बन गई है.
घड़ी की विशेषताएं और भगवान राम से कनेक्शन
बीते कुछ दिनों से सलमान खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.आपको बता दे सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.जहां इन तस्वीरों में सलमान नीले रंग की शर्ट में काफी डैशिंग लग रहे हैं. लेकिन डैशिंग लुक के साथ साथ सलमान की घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.आपको जानकारी दे कि सलमान द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में एक्टर भगवा रंग की राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने जो घड़ी पहना है उसमें अयोध्या राम मंदिर, श्री राम और भगवान हनुमान की तस्वीर बनी हुई हैं.बता दे कि यह घड़ी, जो एक हाई-एंड ब्रांड से है, उसमें भगवान राम का प्रतीक चिन्ह मौजूद है.जानकारी के अनुसार घड़ी सलमान ने विशेष रूप से अपनी धार्मिक आस्थाओं और भगवान राम के प्रति श्रद्धा को दर्शाने के लिए खरीदी है.
फैंस के बीच सलमान के घड़ी का क्रेज
सलमान खान के फैंस के बीच यह खबर तेजी से फैल गई है, और वे अब इस घड़ी को एक धार्मिक प्रतीक के तौर पर देख रहे हैं. इससे यह भी साबित होता है कि सलमान खान केवल एक बॉलीवुड स्टार ही नहीं, बल्कि अपनी आस्थाओं और विश्वासों को लेकर भी काफी ईमानदार है.
घड़ी की कीमत
सलमान खान ने जो घड़ी पहना है वो भगवा रंग की है. इस घड़ी को एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 कहा जा रहा है. इससे पहले अभिषेक बच्चन ने जनवरी में जो घड़ी पहनी थी वो टाइटेनियम एडिशन थी. उस घड़ी की कीमत इंटरनेट पर 34 लाख रुपये बताई जा रही है. जबकि सलमान द्वारा पहनी गई घड़ी रोज गोल्ड एडिशन वाली है. और इंटरनेट पर इसकी कीमत 61 लाख रुपये दिखाई जा रही है.