टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है, सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो आज कई मेगा स्टारों हीरो से भी ज्यादा फीस चार्ज करते हैं, जब कोई भी प्रोड्यूसर या डायरेक्ट अपनी फिल्म में सलमान खान को कास्ट करता है, तो उसे इस बात की पूरी उम्मीद होती है कि उसकी फिल्म जरूर हिट करेगी, चाहे उस फिल्म की कहानी में कोई दिलचस्प बातें हो या ना हो, चाहे फिल्म में एक्टिंग अच्छी हो या ना हो, लेकिन यदि सलमान खान फिल्म में है, तो ये फिल्म की हिट होने की गारंटी है.
सलमान खान को लेकर भाई अरबाज खान ने किया बड़ा खुलासा
आपको बताएं कि सलमान खान ने दबंग फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था, इस किरदार को लोगों से इतना प्यार मिला कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया और दबंग 2 के साथ दबंग 3 को भी रिलीज किया, वहीं सलमान खान के भाई अरबाज खान ने सलमान को लेकर एक बड़ी बात का खुलासा किया है, एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने बताया कि उनके भाई सलमान खान अपने भाईयों से दूसरे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर से भी ज्यादा फीस लेते है.अब उसके पीछे क्या वजह है आईये आपको बताते हैं.
अरबाज खान या सोहेल खान की फिल्मों में मुफ्त में काम नहीं करते सलमान
दर्शकों को लगता है कि सलमान खान जब अपने भाई अरबाज खान या सोहेल खान के द्वारा प्रोड्यूस किया डायरेक्ट की गई फिल्मों में काम करते हैं तो फीस कम लेते हैं, या फिर मुफ्त में ही काम करते होंगे, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अरबाज खान ने इस बात का खुलासा करते हुए बड़ी बात कह दी है और कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सलमान खान हमारी फिल्मों में इसलिए फीस नहीं लेते कि वह हमारे भाई हैं या फिर हमारे घर के सदस्य हैं, सलमान खान दूसरी डायरेक्टर और प्रोड्यूसरों की तरह ही हमशे भी मोटी फीस वसूलते है.
क्यों घर की फिल्मों में ज्यादा फीस चार्ज करते है सलमान
वहीं इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे, अरबाज खान ने बताया कि अपनी फिल्मों में सलमान को नॉर्मल मार्केट प्राइस के हिसाब से फीस देते ही है, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि वह उस फीस को अधिक बढ़ा कर देते हैं, इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है, अरबाज ने बताया कि जब सलमान उनकी फिल्मों में काम करते हैं तो वह फीस बढ़ाकर इसलिए देते हैं, ताकि मार्केट में सलमान खान की फीस में बढ़ोतरी हो और एक बेंचमार्क सेट किया जाए और फिर जब सलमान खान किसी और की फिल्में करें तो उसी के हिसाब से उन्हें फीस मिले.