टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हो चुकी है. लंबे समय बाद ऐक्ट्रिस फिर से बड़े परदे पर नजर नजर आएंगी. लोगों को इस फिल्म के रिलीज का काफी समय से इंतजार था. लोग अब इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुँच रहे हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बंगाली महिला किरदार निभा रही है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे एक महिला विदेश में अपने बच्चे के हक के लिए लड़ती है. रानी मुखर्जी की यह फिल्म एक भारतीय महिला और उसके पति के असल जीवन की कहानी पर है, जिसे नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. ये सच्ची इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको हिलाकर रख दिया था. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा 'द जर्नी ऑफ ए मदर' पर बेस्ड है.
लोगों का फिल्म पर रिएक्शन
फिल्म के रिलीज होते ही लोग अब इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों के दिए गए फ़ीड बैक के अनुसार इस फिल्म में दिल छु लेने वाली कहानी हैं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग रानी मुखर्जी के ऐक्टिंग की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘यह फिल्म लोगों को ईमोशनल कर देने वाली फिल्म है’ अन्य ने इसे रानी मुखर्जी की अब तक का बेहतरीन रोल बताया है. अब तक की रेटिंग के अनुसार फिल्म ने रेयलेसे होते ही धमाल मचा दिया है.
फिल्म में किरदार
रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म इस फिल्म में जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बन भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिका निभाई है.