टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड में हीरो का कद तभी बड़ा होता है जब उस फिल्म का विलेन खतरनाक लगता है, वैसे तो बॉलीवुड के कई खलनायक मशहूर हैं, जिनमें अमरीश पुरी परेश रावल और प्रेम चोपड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है. प्रेम चोपड़ा 70 के दशक के सबसे बड़े विलेन माने जाते थे,ये ऐसे विलेन थे जिनका नाम मात्र से ही लोग फिल्म की ओर खिंचे चले जाते थे. नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा, कर भला तो हो बुरा जैसे डायलॉग ने प्रेम चोपड़ा को फेमस कर दिया.
70 के दशक के सबसे खतरनाक खलनायक माने जाते थे प्रेम चोपड़ा
70 के दशक में जितनी दिवानगी अभिनेता को लेकर होती है उससे कई ज्यादा दीवानगी प्रेम चोपड़ा को लेकर थी.प्रेम चोपड़ा एक बहुत ही मांझे हुए अभिनेता हैं,जिन्होंने जीरो से अपनी शुरुआत बॉलीवुड में की थी. बॉलीवुड ने खलनायक प्रेम चोपड़ा फिल्मो में जितने खतरनाक दिखते हैं असल जिंदगी में उतने ही ज्यादा सॉफ्ट हैं. प्रेम चोपड़ के जीवन से जुड़े काई ऐसे रोमांचित किस्से है जो काफी मजेदार हैं जिसमे से एक किस्सा प्रेम चोपड़ा ने लोगों से साझा किया. प्रेम चोपड़ा नेअपने जीवन से यहूदा एक किस्से को साझा करते हुए बताया कि कैसी रेलवे के लिए उनका एक डायलॉग मुसीबत बन गया था. वह किसका क्या था आज हम आपको बतानेवाले हैं.
पढ़े कैसे प्रेम चोपड़ा का ये डायलॉग रेलवे के लिए बन गया था बड़ी मुसीबत
एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उनका एक डायलॉग रेलवे के लिए काफी बड़ा मुसीबत बन गया था. प्रेम चोपड़ा ने बताया कि एक बार वह सुपर फास्ट ट्रेन से सफर कर रहे थे तभी किसी यात्रियों ने उन्हें पहचान लिया कि वे बॉलीवुड के बहुत बड़े अभिनेता हैं, फ़िर क्या था उस यात्री की वजह से वहां आस-पास बैठे सभी लोगों को खबर मिली कि बॉलीवुड के बड़े खलनायक प्रेम चोपड़ा ट्रेन में हैं. सभी लोग प्रेम चोपड़ा के सबसे मशहूर डायलॉग प्रेम, प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा....को बोलने की फरमाइश करने लगे. प्रेम चोपड़ा ने उनकी ख्वाहिश भी पूरी की,लेकिन बार-बार एक ही डायलॉग बोलने की फरमाइश करने लगे. प्रेम चोपड़ा ने बताया कि सुपरफास्ट ट्रेन किसी किसी स्टेशन पर ही रुकती है लेकिन प्रेम चोपड़ा की वजह से हर स्टेशन पर रुकना पडा, क्योंकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियो का शोर ऐसा करने पर रेलवे को मजबूर कर रहा था. प्रेम चोपड़ा ने कहा कि ये सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक आखिरी स्टेशन नहीं आ गया.इस किस्से के बाद प्रेम चोपड़ा ने रेलगाड़ी में सफर करना बंद कर दिया, क्योंकि वह सोचने लगे कि अगर वह ट्रेन से सफर करेंगे तो सभी यात्री अपने स्टेशन पर नहीं उतरेंगे और रेलवे को परेशानियां होगी.
प्रेम चोपड़ा ने अब तक 125 फिल्मों में किरदार निभाया है
आपको बताये कि प्रेम चोपड़ा एक मांझे हुए अभिनेता हैं जिन्होंने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.प्रेम चोपड़ा ने बताया कि कैसे राज कपूर की वजह से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली.प्रेम चोपड़ा बताते हैं कि फिल्म बॉबी के लिए ऋषि कपूर और नीतू को साइन किया था और इस फिल्म के लिए राज कपूर ने प्रेम चोपड़ा को अपने घर पर बुलाया और कहा कि प्रेम प्रेम नाम है मेरा डायलॉग से तुम फेमस हो जाओगे. इस नाम से तुम्हें जाना जाएगा. तब प्रेम चोपड़ा को अंदाजा नहीं था कि राज कपूर ने क्या कहा है लेकिन उनकी बात 100% सच हुई और यह डायलॉग ही प्रेम चोपड़ा के कैरियर का सबसे बडा़ उपलब्धि साबित हुआ.
88 साल की उम्र में भी सक्रिय नज़र आते हैं प्रेम चोपड़ा
आपको बताएँ कि प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को ब्रिटिश इंडिया के लाहौर में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है.प्रेम चोपड़ा का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था.प्रेम चोपड़ा 88 साल के हो गए हैं और अभी भी एक्टिव नजर आते हैं.जिनको किसी ना किसी टीवी शो या इवेंट में प्रेम चोपड़ा को जरूर देखा जा सकता है.प्रेम चोपड़ा ने 1969 में उमा चोपड़ा से शादी की जिनसे उनकी तीन बेटियां हैं.जिनके नाम प्रेरणा, पुनिता और रतिका है. वैसे प्रेम चोपड़ा 125 फिल्मों में काम किया है जिसमें ज्यादातार उन्हें विलेन का ही रूप रोल प्ले करने को मिला है.