टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के दमदार एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. जिस भी फिल्म या वेब सीरीज में वो एक्टिंग करते हैं उसमें वो अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. वही पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूं आनेवाली है.जिसको लेकर पंकज त्रिपाठी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को दर्शकों से साझा किया है.
'मैं अटल हूं' फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी ने क्यों खायी 60 दिनों तक खिचड़ी
पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि 60 दिनों तक चली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सिर्फ खिचड़ी खाई है. वो भी अपने हाथों से बनाई हुई. वो भी बिना तेल और मसाला के, खिचड़ी में घर का घी, हल्दी, दाल, चावल और लोकल सब्जियां डालते थे. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि एक्टर्स को अपने खाने पीने का बहुत ही ख्याल रखना चाहिए, इससे आपके दिमाग और शरीर के बीच बैलेंस बना रहता है, और आप अच्छा काम कर सकते हैं,
ये फिल्म भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के ऊपर फिल्माई गई है
आपको बताएं कि मैं अटल हूं फिल्म भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के ऊपर फिल्माई गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेई का रोल निभा रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है. वहीं इस फिल्म की कहानी को उत्कर्ष मैथानी ने लिखी है. आपको बताएं कि ये फिल्म 25 दिसंबर यानी अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के दिन रिलीज होने वाली है.
फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है
वहीं इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि एक तो अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी ऐसे ही बहुत रोमांचक है, तो वही पंकज त्रिपाठी को इस रोल में देखने के लिए दर्शन बेताब है. अब आने वाला वक्त ही बतायेगा कि ये फिल्म कितना कमाल कर पाती है, और लोगों के दिल में कितना जगह बना पाती है.