रांची(RANCHI): राजधानी रांची के सिनेमाघरों में एक ऐसी फ़िल्म रिलीज़ हुई है जिसे देखकर हर किसी की जुबां से तारीफ़ ही निकल रही है. दरअसल नागपुरी फ़िल्म 'आई लव यू' जो की लव स्टोरी से रिलेटेड हैं. इस फ़िल्म को कई सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है. साथ ही इस फ़िल्म में लव स्टोरी के साथ एक्शन से भी भरपूर है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में सबसे खास बात यह है कि फिल्म की शुटिंग झारखंड में ही की गई हैं. फिल्म के सभी सॉन्ग दिल को छू लेने जैसा है.
फिल्म में क्या है स्टोरी
इस फिल्म में लीड रोल एक्ट्रेस अमृता पाल जो की नंदनी की किरदार में है, दरअसल नंदनी एक अमीर पिता की जिद्दी बेटी रहती है, फिल्म में लीड रोल के एक्टर विवेक नायक जो कि सुरज के किरदार में है, फिल्म में एक्ट्रेस के पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं, वह अपनी बेटी की चाहत में एक विलेन बन जाते हैं. बता दें कि फ़िल्म में हीरोइन के परिवार को भोजपुरी का किरदार दिया गया है, जो हीरो झारखंड के एक नागपुरी घराने से हैं. इस फिल्म में नंदनी और सूरज एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, इन दोनों की लव स्टोरी नंदनी के पिता और भाई को पसंद नहीं आती है, जिसके बाद इन दोनों को अलग करने के लिए वे एक विलेन बन जाते हैं.
मान सम्मान के लिए पिता को बनना पड़ा विलेन
फिल्म में नंदनी के पिता का रोल निभा रहे एक्टर युगांत पांडे अपनी बेटी से बहुत प्यार करते है, वे पुराने ख्यालात के रहते है, उनके लिए उनका मान सम्मान से बढ़ कर कुछ नही होता है. दरअसल बेटी के चाहत में एक्टर युगांत पांडे विलेन बन जाते है, फिर फिल्म में एक्शन शुरू होता हैं. बता दें कि एक्टर युगांत पांडे झारखंड के पलामू जिले से हैं. उन्होंने बताया कि वे कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि नागपुरी फिल्म में वे पहली बार काम कर रहें है जो उन्हें काफी पसंद आया.