टीएनपी डेस्क(TNP DESK):90 के दशक की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हर तरफ उनके बारे में बातें हो रही हैं. दरसअल महाकुंभ में संन्यास लेने और महामंडलेश्वर बनने की वजह से ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चे में बनी हुई है.हालांकि सात दिनों के अंदर ही उन्हे महामंडलेश्वर के पद से निष्कासित कर दिया गया. जिसको लेकर सांधु संतों में भी विवाद छिड़ चुका है.वही इसके बाद ममता कुलकर्णी ने अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी कैरियर के पर खुलकर बात की है और सफाई दी है.
ममता कुलकर्णी ने न्यूड फोटो शूट पर तोड़ी चुप्पी
आपको बताये कि ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिनकी डिमांड हर फिल्म में की जाती थी. जिन्होने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम जर चुकी है.वहीं अब महामंडलेश्वर बनने के बाद उनके करियर के दौरान किये गये न्यूड फोटो शूट और विवादित गानों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.जिस पर ममता ने खुलकर बात की है.
पढ़ें विवादित गानों पर क्या कहा
ममता कुलकर्णी ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में बताया कि 90 के दशक में उन्होने अपने कैरियर के दौरान स्टारडस्ट मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया था.उसका समय वह बहुत मासूम थी और नौवीं क्लास में पढ़ती थी, जिसकी वजह से उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं था कि वह गलत है या सही.वहीं सेक्स पर उन्होने कहा कि जब किसी को भी सेक्स के बारे में पता नहीं होता तो वह उसे गलत नहीं समझता है, उनके दिमाग में उस समय न्यूड फोटो शूट को लेकर कोई भी हीन भावना नहीं थी.वहीं जब ममता से जब उनके गानों के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि हमलोग केवल डांस स्टेप्स पर ध्यान देते है,गाने के बोल पर नहीं.