टीएनपी डेस्क(TNPDESK):शुक्रवार को मुंबई में जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत व राधिका की शादी धूमधाम से हुई. देश विदेश के हजारों मेहमानों ने विवाह समारोह में शामिल हो कर शादी की शोभा बढ़ा दी. इस विवाह में राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां भी नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंची. दरअसल सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के तमाम नेता अंबानी की वेडिंग सेरेमनी में नजर आए. वहीं प्रधानमंत्री और विपक्ष के कई बड़े नेताओं की आज रिशपसन में पहुंचने की उम्मीद है.
कई हस्तियों ने दिया वर वधु को आशीर्वाद
बता दे कि विवाह में शामिल होने वाले देश के शीर्ष विपक्षी नेताओं में टीएमसी पार्टी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ कई नेता शामिल थे. शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी-(शरद पवार) पार्टी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले भी विवाह में मौजूद रहीं.केंद्र में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से अनंत राधिका की शादी में शामिल होने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है. कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी में मौजूद रहे.
NDA गठबंधन के प्रमुख नेता भी थे शामिल
वहीं एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, भाजपा नेता स्मृति ईरानी और आरपीआई नेता रामदास अठावले भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे.