टीएनपी डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो अक्षय कुमार का नाम सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले नामों में लिया जाता है. इसके लिए अक्षय कुमार को आयकर विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मान भी मिल चुका है. लेकिन अब अक्षय कुमार के इस रिकॉर्ड को इस साल किसी एक्टर ने तोड़ दिया है. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख है. जी हां, इस बार साल 2023-2024 के टैक्स पेयर्स की लिस्ट में शाहरुख सबसे टॉप पर हैं. 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुका कर बॉलीवुड के किंग खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. वहीं, फॉर्च्यून इंडिया द्वारा साल 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की गई है.
टॉप 5 में ये हैं शामिल
फॉर्च्यून इंडिया की इस लिस्ट में सबसे टॉप पर बॉलीवुड के किंग खान तो दूसरे नंबर पर तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं. थलापति विजय ने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. जिसके बाद तीसरे नंबर पर सलमान खान, जिन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स जमा किये हैं. चौथे नंबर पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ और पांचवे नंबर पर क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है. हालांकि, इस साल एक्टर अक्षय कुमार इस लिस्ट स्ए बाहर हैं.
फिल्म पठान के बाद बढ़ी शाहरुख की नेटवर्थ
बता दें कि, साल 2023 में फिल्म पठान और जवान की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को उनकी नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. फिलहाल शाहरुख की नेटवर्थ 6,411 करोड़ रुपए हो गई है. इससे एक्टर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं.