टीएनपी डेस्क(TNPDESK): कल्कि 2898 एडी' मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है. इस मूवी में तिगड़ी जोड़ी धमाल मचा रही है. प्रभास अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने मिलकर इस फिल्म में अपनी दमदार भूमिका निभाई है. वहीं रिलीज होने के बाद फिल्म शानदार और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. डायरेक्टर नाग अश्विनी की फिल्म सभी दर्शकों का दिल जीत रही है. यह फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और आज इस मूवी के रिलीज हुए 13 दिन हुए है, लेकिन फिर भी यह फिल्म अभी भी ताजी कमाई कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपनी शुरुआती सप्ताह में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
12 दिन में फिल्म ने की 900 करोड़ की कमाई
दरअसल कल्कि 2898 एडी' फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की 12 दिन की रिपोर्ट सामने आई है. जहां फिल्म मेकर के अनुसार यह फिल्म ने पूरी दुनिया में 900 करोड़ रुपए कमाई का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है. फिल्म मेकर के अनुसार इंडियन मार्केट का इस मूवी पर सबसे ज्यादा भूमिका रही है. रिपोर्ट के अनुसार कल्कि मूवी ने देश भर में सोमवार को 11 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है जिसमें हिंदी वर्जन ने 6 करोड़ से अधिक और तेलुगु ने तकरीबन 4 करोड़ रुपए की कमाई की हैं.
पांच भाषाओं में फिल्म को रिलीज
वहीं दुसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर नाग अश्वनी की यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्म में है, यह फिल्म का बजट 600 करोड रुपए है. बता दें कि कल्कि फिल्म 27 जून को पांच भाषाओं में रिलीज की गई. मेकर के अनुसार यह फिल्म अभी उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक है.