टीएनपी डेस्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया बदलाव आने वाला है. ओटीटी प्लाटफॉर्म्स के बीच चल रहे भारी कॉम्पिटिशन में रिलायंस और डिज़्नी तहलका मचाने वाले हैं. अब यूजर्स को JIO और Disney OTT प्लेटफॉर्म का मजा एक ही जगह पर मिलने वाला है. क्योंकि, JIO और Disney एक होने वाले हैं. Reliance के चैयरपर्सन मुकेश अंबानी और Walt Disney के CEO बॉब ईगर ने JIO Cinema और Hotstar के बीच चल रहे कॉम्पिटिशन को खत्म कर दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म को मर्ज करने का फैसला लिया है. इसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(CCI) की मंजूरी भी मिल गई है. वहीं, JIO और Disney के एक होने से भारत को सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी मिलेगी.
यूजर्स के लिए क्या होगा नया
JIO और Disney के मर्ज होने से कई टीवी चैनल भी मर्ज हो सकते हैं, जैसे की Star Plus और Colors. रिलायंस के Viacom18 के 40 चैनल और डिज़्नी हॉटस्टार के 80 चैनल जुड़ जाएंगे. इससे यूजर्स एक ही जगह 120 चैनल्स का मजा उठा सकते हैं. साथ ही दोनों के पास OTT एप्प JIO और Disney भी हैं. जिसके मर्ज होने से यूजर्स को एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर दोनों OTT प्लेटफॉर्म के कंटेन्ट देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं, अब यूजर्स को IPL और ICC क्रिकेट मैच देखने का मजा भी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. ओवरॉल बात करें तो अब यूजर्स को दो ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्स्क्रिप्शन लेने की जगह एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा. जाहिर सी बात है कि मार्केट में कॉम्पिटिशन में बने रहने और यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इनके सब्स्क्रिप्शन प्लान भी यूजर्स के बजट के हिसाब से होंगें. साथ ही यूजर्स के पास एंटरटेनमेंट कंटेन्ट की भी कमी नहीं होगी. क्योंकि, दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिलकर लगभग 2 घंटे से भी ज्यादा का कंटेन्ट हैं.
डील में 11,500 करोड़ रुपये रिलायंस कंपनी करेगी इंवेस्ट
बता दें कि, दोनों कंपनियों के मर्ज होने का ऐलान फरवरी 2024 में ही किया गया था. हालांकि, उस समय CCI द्वारा इस डील पर क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी. लेकिन अब CCI द्वारा मंजूरी मिल जाने से भारत की सबसे बड़ी टेलिविज़न और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी का जन्म होगा. साथ ही लगभग 75 करोड़ दर्शक पहले से ही कंपनी के पास होंगे. इस फैसले के तहत रिलायंस की Viacom18 को स्टार इंडिया में मिला दिया जाएगा. ये पूरी डील लगभग 70,350 करोड़ रुपये ($8.5 बिलियन) की हुई है, जिसमें रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये ($1.4 बिलियन) इंवेस्ट करेगी. वहीं, इस ज्वॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी को बनाया गया है. इस नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगें, जिसमें डिज्नी के 3, रिलायंस के 5 और 2 स्वतंत्र डायरेक्टर होंगे.