टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जिया खान सुसाइड केस को लेकर कल अंतिम फैसला लिया जाएगा. एक्ट्रेस ने 10 साल पहले सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी. 25 साल की जिया खान ने 3 जून की रात जुहू इलाके की सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. वही जिया की मां राबिया खान ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को ठहराया . उनपर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस आरोप में एक्टर को जेल भी जाना पड़ा था, जिसके 1 महीने बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी. ये मामला पिछले 10 साल से अदालत में चल रहा है. अब इस मामले आखिरी फैसला सुनाया जाएगा, अब एक्टर के हिस्से में क्या आता हैं ये तो कल के फैसले के बाद ही पता चल पाएगा.
जज एएस सैय्यद ने सुनी दोनों पक्षों की दलीलें
जिया खान सुसाइड केस को लेकर हुई सुनवाई में सीबीआई की स्पेशल अदालत के जज एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं. इसके बाद न्यायधीश सैय्यद ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है और 28 अप्रैल यानी शुक्रवार को वह अपना फैसला सुना सकते हैं.
क्या था पूरा मामला
3 जून 2013 को ऐक्ट्रिस ने अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी लिखा था. जिया के 6 पन्नों का सुसाइड नोट के आधार पर कार्यवाई की गई. इस नोट से सूरज पंचोली के साथ जिया के रिश्ते के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. वही एक्ट्रेस की माँ ने भी आरोप लगाया था कि सूरज पंचोली की बेवफाई के कारण जिया ने खुदकुशी की है. इस सुसाइड लेटर के सामने आने के बाद ही सूरज पंचोली की गिरफ्तारी भी हुई थी.