टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जिसके पास प्रतिभा होती है उसे दुनिया की कोई ताकत आगे बढ़ने से या सफल होने से नहीं रोक सकती है. इसी बात को सच कर दिखाया है जमशेदपुर के बिरसानगर की रहने वाली खुशी महतो ने. आपको बता दें की खुशी महतो हुरलूंग की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है, लेकिन उन्होंने अपने प्रतिभा के दम पर बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, और कन्नड़ फिल्म ‘आदर्श रायथा’ जैसी फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बना चुकी है. उनकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. फिलहाल फिल्म साउथ की भाषाओं में बनी है, लेकिन बहुत ही जल्दी ये हिंदी भाषा में भी सिनेमाघर में रिलीज होगा.
लौहनगरी की बेटी ने साउथ की फिल्मों में बनाई पहचान
यदि फिल्म ‘आदर्श रायथा’ की बात करें, तो ये एक किसान की जिंदगी से जुड़ी उसके संघर्ष की पूरी कहानी है. फिल्म के माध्यम से एक किसान की मेहनत और खेती करने के दौरान पूरे संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है.वहीं इस फिल्म के बारे में खुसी महतो ने बताया कि साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ उनका झुका बॉलीवुड की फिल्मों की तरफ भी बहुत ज्यादा है, हाल ही में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिया हैं और बहुत ही जल्द बॉलीवुड में भी वो एंट्री कर सकती है.
इस सुपर हिट फिल्म में किया दमदार काम
लौहनगरी नगरी के छोटे से गांव से निकलकर खुशी महतो ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. और आगे बढ़ाने के सफर में लगी हुई है, वहीं अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज किसानों की हालत देश में बदत्तर हो गई है. पेरेंट्स अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर तो बनाना चाहते हैं, लेकिन कोई भी पेट भरने वाला अन्नदाता किसान नहीं बनने देना चाहता हैं. इसके पीछे आखिर क्या वजह है, इसी विषय पर ये फिल्म आधारित है. किस तरह किसान मेहनत करता है और जमीन के सीने को चीरकर अनाज पैदाकर देशवासियों का पेट भरता है, वह इसमें दर्शाया गया है.
जानें क्या है खुशी महतो का सपना
वहीं खुशी मेहता ने बताया कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है. क्योंकि आत्मनिर्भरता के अभाव में महिलाओं की मौलिकता और रचनात्मक खत्म हो जाती है. वैसे, तो खुशी मेहता महतो ने सिनेमा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है, लेकिन खुशी का सपना बॉलीवुड के सिल्वर स्क्रीन पर दिखने की है. इसके लिए वो लगातार कोशिसों में लगी हुई है. वहीं उन्होंने कोई कई प्रतियोगिता भी जीता है. जिसमें मिस साउथ इंडिया,मिस बेंगलुरु शामिल है