टीएनपी डेस्क-भारतीय शास्त्रीय संगीत के सितारे राशिद खान का निधन हो गया. कई महीनों से कोलकाता के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार सुबह उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोपहर में गंगासागर से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलाकार को देखने कोलकाता के निजी अस्पताल गईं. उनके साथ मेयर फिरहाद हकीम, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल भी थे. अस्पताल से बाहर आकर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को राशिद खान की मौत की खबर सुनाते हुए गहरा दुख व्यक्त किया.
ममता बनर्जी ने जताया शोक
ममता बनर्जी ने कहा, इतनी कम उम्र में राशिद खान जैसे कलाकार का निधन अपूरणीय क्षति है. कल उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रवीन्द्र सदन में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. पिछले नवंबर से उनका इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उन्हें पहले प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था. डॉक्टरों के इलाज से वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे. लेकिन सुबह-सुबह संगीतकार की शारीरिक हालत बिगड़ गई. मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे राशिद खान ने आखिरी सांस ली.