टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत आज 75वां गणतंत्र का जश्न मना रहा है. वहीं इस खास मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टार्रर फिल्म फाइटर इस खास मौके को और खास बना रही है. फाइटर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. वहीं पहले दिन ही इस फिल्म ने 22 करोड़ कमा लिया. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है.
फाइटर की स्टोरी पाकिस्तान के कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है
आपको बताएं कि इस फिल्म की स्टोरी पाकिस्तान के कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है. इस फिल्म को रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स से भी अच्छी रेटिंग्स मिले थे.वहीं रिलीज होते ही फाईटर ने अपनी जलवा दिखाना शुरु कर दिया है. इस फिल्म ने पहले दिन ही थिएटर में धमाल मचा दिया. वहीं पहले दिन के बिजनेस को देकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म आगे धमाका करेगी.
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी को दर्शक कर रहे है पसंद
वहीं आपको बता दें कि पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनानेवाले सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी को दर्शकों के सामने लाया है.जिसको देखने के लिए लोग बेताब है.इससे पहले दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को किसी भी फिल्म में साथ देखने का मौका लोगों का नहीं मिला है.इसलिए भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे है.
पढ़ें क्यों लोगों को पसंद आ रही है फिल्म
वहीं यदि कलाकारों की बात करे तो फिल्म में दीपिका और ऋतिक के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर,संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय संजीव जायसवाल, ऋषभ के साथ आशुतोष राणा पावरफुल रोल में दिख रहे है.वहीं इस फिल्म को 2D, '3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D वर्जन में रिलीज किया गया है.जिसको लोग पसंद कर रहे है.