☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Entertainment

सिनेमाघरों के बाहर मूंगफली बेचनेवाला लड़का कैसे रातों रात बना हीरो, पढ़ें जैकी श्रॉफ की संघर्ष की कहानी

सिनेमाघरों के बाहर मूंगफली बेचनेवाला लड़का कैसे रातों रात बना हीरो, पढ़ें जैकी श्रॉफ की संघर्ष की कहानी

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुनिया में जितने भी कामयाब लोग हैं उनके पीछे बहुत बड़ी संघर्ष की कहानी होती है, कभी उनके पास भी पैसे की परेशानी और पारिवारिक दिक्कतें होती हैं. लेकिन वह सारी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ते हैं और एक दिन कामयाब होते हैं. कुछ लोग तो कामयाबी के बाद अपने पुरानी जिंदगी के परेशानियों और संघर्ष को भूल जाते हैं लेकिन कुछ लोग इसे जिंदगी भर याद रखते हैं, चाहे वह किसी भी मुकाम पर चले जाएं, इन्ही में से एक है बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ.आज वह जिस मुकाम पर है उन्हें देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि कभी वह मुंबई के चॉल के छोटे से कमरे में रहते होंगे, कभी उन्होंने मूंगफली बेची तो कभी घर आर्थिक की वजह से पोस्टर तक चिपकाएं.

 30 साल तक जैकी श्रॉफ ने एक छोटे से कमरे में जिंदगी बिताई

 आज जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड में सुपरस्टार की श्रेणी में शुमार किया जाता है, आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, वही आज उनके बेटे यानी टाइगर श्रॉफ भी बड़े स्टार बन चुके हैं, लेकिन जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ आज भी अपने जमीनी हकीकत और संघर्षों को नहीं भूले हैं और आज भी वह इस अंदाज में लोगों से मिलते हैं जिस अंदाज में वह अपने पुराने दिनों में मिला करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि जग्गू दादा ने 30 साल तक एक छोटे से कमरे में पूरे परिवार के साथ अपनी जिंदगी बिताई, तो आज हम बात करेंगे जग्गू दादा की संघर्ष की कहानी  की. कैसे वह मूंगफली बेचने वाले से देश के इतने बड़े सुपरस्टार बन गए.  

सिनेमाघरों के बाहर मूंगफली बेचनेवाला लड़का कैसे रातों रात बना हीरो 

 घर में जब आर्थिक परेशानी हुई तो जैकी श्रॉफ ने थिएटर के बाहर मूंगफली बेचना शुरू कर दिया, यहां तक कि वह रात को फिल्मी पोस्टर को दिवालों पर चिपकाते थे, लेकिन उस समय कोई नहीं जानता था कि यह पोस्टर चिपकाने वाला लड़का एक दिन लोगों के दिलों पर राज करेगा और इस पर नोटों की बारिश होगी और थिएटर में इसकी फिल्में देखने के लिए लोग लाइन में लगकर  टिकट खरीदेंगे. तीन बत्ती के चॉल से निकलकर एक लड़का कैसे बॉलीवुड का स्टार बना, इसकी कहानी काफी दिलचस्प है और लोगों के लिए मिसाल है जो सिर्फ किस्मत पर भरोसा करते हैं और संघर्ष पर नहीं करते हैं. 

इस तरह हुई जैकी श्रॉफ के माता पिता की मुलाकात

 तो चलिए पहले जैकी श्रॉफ की माता-पिता के बारे में हम जान लेते हैं तो आपको बता दें कि जग्गू दादा के पिता का नाम काकू भाई श्रॉफ था जो एक ज्योतिष का काम करते थे वहीं उनकी मां का नाम रीता था जो कजाकिस्तान में रहती थी, जानकार बताते हैं कि जैकी श्रॉफ की मां कई साल पहले जब कजाकिस्तान में तख्ता पलट हुआ तो भाग कर लाहौर आ गई थी,इसी बीच  भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया, और रीटा मुंबई आ गई. यहां आने के बाद ही उनकी मुलाकात तीन बत्ती चॉल में रहनेवाले काकू भाई श्रॉफ से हुई, जैकी श्रॉफ के पिता काकू भाई पहले लग्जरी लाइव जीते थे, क्योंकि वह बहुत रईस खानदान से थे, लेकिन काकू श्रॉफ स्टॉक मार्केट में बिना में शेयर होल्डर भी थे, एक बार उनका सारा पैसा डूब गया और वो परिवार के साथ रास्ते पर आ गये. 

पैसों की परेशानी की वजह से पढ़ाई छोड़ दी

 वहीं पैसों की परेशानी की वजह से काकू श्रॉफ तीन बत्ती चॉल में रहने को मजबूर हो गए, यही आने के बाद उनकी मुलाकात रीता से हुई फिर कुछ समय के बाद दोनों ने शादी कर ली.जिसके बाद दोनों की दो संताने हुई, जिसमे जैकी श्रॉफ छोटे है. जैकी श्रॉफ ने अपने परिवार के साथ करूब 30 साल तीन बत्ती चॉल में बिताई.और पैसों की परेशानी की वजह से 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी. और परिवार को मदद करने के लिए सिन्माघरें के बाहर मूंगफली तक बेचते थे, और रात को फिल्मी पोस्टर चिपकाते थे. कई फिल्में रिलीज थियेटर करूंगा पोस्टर चिपकाते थे जैकी श्रॉफ घर की आर्थिक स्थिति को जानते थे इसीलिए वह हमेशा पैसे कमाने के बारे में सोचते थे. 

इस तरह से जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा

  पढ़ाई छोड़ने के बाद घर को सपोर्ट करने के लिए जैकी श्रॉफ ने एक ट्रैवल एजेंसी का काम शुरू किया. इसी दौरान एक बार बस स्टैंड पर उन्हे फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया, और यह भी कहा कि उन्हें फोटो खिंचवाने की पैसे मिलेंगे, तब जैकी श्रॉफ को बहुत खुशी हुई. बाद में पता चला की फोटो एक एडवरटाइजमेंट एजेंसी के लिए थी और एक मॉडल बन गए इस तरह जैकी श्रॉफ की करियर की शुरुआत हुई. मॉडलिंग के उस समय पहली बार फोटो खिंचवाने के लिए जैकी श्रॉफ को 7 हजार मिले थे, जैकी श्रॉफ ने ट्रैवल एजेंसी की नौकरी छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी.  

इस तरह रातों रात सुपरस्टार बन गये जैकी श्रॉफ

 एक बार जैकी श्रॉफ की मुलाकात सुपरस्टार देवानंद के बेटे सुनील आनंद से हुई, जिसके बाद जैकी श्रॉफ  देवानंद के सपंर्क में आये, मिलने के बाद देवानंद काफी प्रभावित हुए और अपनी एक फिल्म में छोटा सा रोल ऑफर कर दिया.वहीं इसके बाद जैकी श्रॉफ को सुभाष घई ने अपनी  फिल्म हीरो में लीड रोल दिया.इस फिल्म के रिलीज होते ही जैकी श्रॉफ रातो रात सुपरस्टार बन गए. इसके बाद कभी फिर अपनी पुरानी दुनिया में पलट कर नहीं देखा. 40 साल  के फिल्मी करियार में लगभग 220 फिल्मों में अभिनय किया.                 

Published at:19 Apr 2024 05:10 PM (IST)
Tags:jackie Shroff jackie Shroff filmsjackie Shroff songsjackie Shroff actorjackie Shroff super star jackie Shroff son jackie Shroff boigraphy read the story of Jackie Shroff's struggleentertainment news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.