टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझा क्या फायर, यह डायलॉग पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट का है. जब पुष्पा वन फिल्म रिलीज हुई थी, उस समय लोगों के दिल पर इसने खूब राज किया. वही इस फिल्म के गाने, डायलॉग और अल्लू अर्जुन का चप्पल वाला डांस स्टेप लोगों के सिर चढ़कर बोला. पुष्पा का ऐसा क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी यह अब तक नहीं उतरा है.वही फिर से पुष्पा 2 द रुल अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. कई बार इसकी रिलीज डेट को टाला गया, लेकिन अब यह फिल्म दो दिन बाद यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है.पुष्पा 2 अब डबल एक्शन और धमाल लेकर आएगी, जिसका क्रेज अब फैन्स के ऊपर देखा जा रहा है.
रिलीज से पहले ही तोड़े कई रिकॉर्ड
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फाजिल की फिल्म पुष्पा 2 द रुल बॉक्स ऑफिस के साथ अब लोगों के दिल पर राज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म रिलीज के बस दो दिन ही बाकी हैं, लेकिन इसका क्रेज लोगों के सिर पर पिछले कई महीनों से चढ़ा हुआ है. जैसी ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वही अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के सिर ऐसे चढ़ा है जैसे कोई त्यौहार हो. फैंस पहले से ही एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.आपको बता दें कि निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कल्कि 2898 के साथ फाईटर फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.आपको बताएं कि अल्लू अर्जुन के फैन्स उन्हें फिर से पुष्पा 2 के नए अवतार में देखने के लिए बेताब हैं, वहीं रश्मिका मंदाना के फैन्स भी उन्हें फिर से दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हैं.अब तक इस फिल्म के लगभग 2 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
फैंस के सिर चढ़ा पुष्पा 2 द रुल का क्रेज
अब आप लोगों के मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर पुष्पा 2 को लेकर लोगों के अंदर इतना क्रेज क्यों है, तो हम आपको बताएं कि जब पुष्पा वन रिलीज हुई थी,तब पुष्पा फिल्म के डायलॉग, अल्लू अर्जुन का पहनना, उनका चलने का स्टाइल लोगों के दीवानगी का करण बना.वहीं अब लोग इसके दुसरे लेवल को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है. यही वजह है कि पिछले 2 साल से इस फिल्म का लोग इंतजार कर रहे हैं और जब यह फिल्म रिलीज के लिए सिनेमाघरों में तैयार हो गई, तो अब लोग इस फिल्म को देखने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.आपको बताये कि अल्लू अर्जुन साउथ के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनको लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं रश्मिका मंदाना को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जिसे लेकर लोगों के अंदर और ज्यादा उत्साह है.जिस दिन से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, उस दिन से यह फिल्म को लेकर दीवानगी बढ़ गई है.
पढ़ें अल्लू अर्जुन के साड़ी वाले लुक की क्या है कहानी
वहीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन एक गाने में साडी पहने हुए नाक में नथ पहने नजर आ रहे है, इस लुक का पोस्टर लोगों के एक्साईटमेंट को और ज्यादा बढ़ा रहा है.इस लुक में अल्लू अर्जुन पूरी तरह से एक महिला के रूप में है. जिसमें वह चूड़ियां भी पहने हुए हैं और गले में कई मालाएं हैं. इस्क उसके पीछे करण क्या है और उसकी कहानी क्या है आखिर क्यों अल्लू अर्जुन नीले रंग का पेंट पूरे शरीर पर किया है, क्यों महिलाओं की तरह श्रृंगार किया है लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है.अल्लू अर्जुन के साड़ी वाले लुक की चर्चा हर जगह हो रही है, तो आपको बताये कि इस लुक को उभयलिंगी अवतार कहा जाता है, तो जो पुरुष और महिला दोनों के अवतार को दिखाता है.
अल्लू अर्जुन का लुक ‘गंगम्मा तल्ली’ से प्रेरित है
आपको बताये कि फिल्म की टीम ने खुलासा किया कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का ये लुक ‘गंगम्मा तल्ली’ से लिया गया है या प्रेरित है. गंगम्मा एक देवी है जिनकी लोग पूजा करते है.जिनकी कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत है, तो चलिए इसके पीछे की कहानी जान लेते है.कहानी के मुताबिक आज से सैकड़ों साल पहले, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पलेगोंडुलु नाम का राजा का था, जो पूरी तरह से तानाशाह था, और अपने राज्य की महिलाओं पर राज करता था,ये महिलाओं को मारता था, और बलात्कार करता था.जिसको खत्म करने के लिए माता ‘गंगम्मा तल्ली’ पैदा हुईं.जब वो बड़ी हुई थी, राजा की नजर उन पर पड़ी, लेकिन बाकि महिलाओं की तरह गंगम्मा ने उसे छोड़ा नहीं ,और मुकाबला करने के लिए तैयार हो गई.जिनके डर से राजा और उसके सहयोगी जंगल में छिप गए. जिनको जंगल से बाहर निकालने के लिए उस गांव के परुषों ने औरतों के कपड़े पहने और जतरा यानि शुभ यात्रा शुरू किया, जिसको देखने के लिए पलेगोंडुलु राजा जंगल से बाहर आया जिसको गंगम्मा ने उसे जान से मार दिया.