टीएनपी डेस्क(TNP DESK):90 के दशक के मशहूर गायक उदित नारायण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होने लाइव कॉन्सर्ट में एक महिला प्रशंसक को खुलाआम किस कर लिया था, जिसका बाद वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. इस बात को लेकर उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि अन्होने इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सफाई दी है.
पहले भी उदित नारायण कर चुके है ऐसी हरकत
बॉलीवुड गायक उदित नारायण की आवाज के सभी दीवाने हैं आज भी उनके गानों की दीवानगी लोगों में देखी जाती है. यही वजह है कि उन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं और उन्हें लाइव कॉन्सर्ट में बुलाया जाता है.कुछ दिन पहले ही लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होने महिला फैन को किस कर लिया गया था. जिसका वीडियो वायरल हो गया. जिसका बाद उन्हें आलोचकों का सामना करना पड़ा.हालांकि उदित नारायण के द्वारा किसी महिला को किस करने का ये पहला मामला नहीं है वो पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं.
कई फेमस फिमेल सिंगर हो चुकी है असहज
उदित नारायण काफी खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले व्यक्ति है जो सभी से काफी हंसते और मुस्कुराते हुए बात करते हैं और मिलते हैं, लेकिन उदित नारायण कभी-कभी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है. 69 साल के उदित नारायण द्वारा पहले भी सिंगर अल्का यागनिक और श्रेया घोषाल के साथ भी ऐसी हरकते की जा चुकी है.
दूसरे सिंगर्स ने कहा ये उनकी पुरानी आदत
आपको बताये कि उदित नारायण अपने से 30 साल की छोटी बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के साथ भी ऐसी हरकत कर चुके हैं. मौका था किसी अवॉर्ड शो का जहां श्रेया घोषाल को पुरस्कार देने के लिए उदित नारायण को बुलाया गया था. जहां स्टेज पर जैसे ही श्रेया घोषाल आईं और अवॉर्ड लिया उदित नारायण ने उन्हें किस कर लिया. जिससे श्रेया घोषाल हैरान रह गईं और बात को इग्नोर करते हुए हंसते हुए चली गई.वहीं 90 के दशक की सबसे बड़ी गायिका अलका याज्ञनिक के साथ भी उदित नारायण ऐसी हरकत कर चुके हैं. जब किसी रियलिटी शो में एक साथ उन्हें बुलाया गया था. जहां अल्का याज्ञनिक को भारी स्टेज पर उन्होने किस कर लिया, जिससे अलका याग्निक पूरी तरह से असहज हो गई थी.
पढ़ें मामले पर क्या सफाई दी है
वहीं फैन को किस करनेवाली बात पर उदित नारायण ने सफाई देते हुए कहा है कि उनको इस बात पर कोई शर्मिंदगी या पछतावा नहीं है. मेरी आवाज का जादू ही ऐसा है कि लोगों पर चल जाता है. यह कोई घटिया गुप्त बात नहीं है. यह सार्वजनिक डोमेन है, यदि कुछ लोग मेरे से सच्चा प्यार करते हैं और लोग उसमे गंदगी देखते हैं तो उसके लिए खेद है. मैं उनका शुक्रिया भी अदा करना चाहूंगा क्योंकि वह उन्होने मुझे पहले से ज्यादा फेमस कर दिया है.