टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज से एक दशक पहले, तक बॉलीवुड में एक दिखावे का चोचला था, जहां लोगों को लगता था कि आपको कामयाबी तभी मिलेगी, जब आप किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले काम करेंगे या फिर बड़ी बजट की फिल्में करते हैं, वहीं यदि आप ग्लेमेरेस नहीं है, तो आपका फिल्मी करियर नहीं बन सकता है, आप मायानगरी में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायेंगे, लेकिन दौर बदला और ये सभी बातें झूठी साबित हो गई.2024 के आते-आते कुछ कम बजट की फिल्में आई, और अपना धमाल मचा गई, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्में भी नहीं कर पाई. इन्ही फिल्मों में 12th फेल का नाम भी शामिल है, जिसने लोगों को ये दिखा दिया कि यदि आपके स्टोरी और एक्टरों में दम हो तो दर्शक उसको जरुर पसंद करेंगे, और आप कामयाब होगें.
फिल्म की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की रियल लाईफ से प्रेरित है
आपको बताये कि 12th फेल फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है, ना ही ये बड़ी बजट की फिल्म है, तो क्या वजह है कि लोगों ने इसको पसंद किया, तो हम आपको बता दें कि 12th फेल फिल्म की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की रियल लाईफ से प्रेरित है.इस फिल्म में मनोज कुमार के उन दिनों के संघर्ष को फिल्माया गया है, जब वो बिना किसी संसाधन और आर्थिक तंगी से परेशानी के बीच चंबल से निकलकर दिल्ली में आईपीएस की तैयारी करते है, उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते , तब भी वो हिम्मत नहीं हारते है, और एक दिन उनकी कड़ी मेहनत और लगन से एग्जाम क्लेयर कर लेते है.
फिल्म ने रिलीज होते ही अपना धमाल मचा दिया
आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार के जीवन पर आधारित इस फिल्म के रिलीज होते ही अपना धमाल मचा दिया. फिल्म के लीड रोल एक्टर विक्रांत मैसी है, जिन्होने दमदार एक्टिंग से आम लोगों के साथ खास लोगों को भी अपना दिवाना बना लिया है.हर तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है.बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार भी इस फिल्म की तारीफ करने से अपने को नहीं रोक पाये.कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, महानायक अभिताफ बच्चन, क्वीन कंगना रनौत के साथ ही कोटक महिद्रा बैंक के मालिक ने भी विक्रांत मैसी के साथ फिल्म की तारीफ की है, वहीं कई लोग इस फिल्म और इसके एक्टर विक्रांत मैसी को नेशनल ऑवर्ड देने की मांग कर रहे हैं.
रिलीज के ढ़ाई महीने बाद भी सुर्खियों में है 12th फेल
वहीं यदि अब दर्शकों की बात करें तो वर्तमान में लोग घिसीपिटी चीजे और दिखावे की दुनिया नहीं देखना चाहते है, अब लोग स्मार्ट हो गये, इसलिए रियेलिटी पर बेस्ड फिल्मों को देखना पसंद करते है. 12th फेल फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने शुरु से ही ऐसी फिल्में बनाई है, जिसने सीधे लोगों के दिल को छुआ है, और लोगों ने इनकी सभी फिल्मों को भरकर प्यार दिया है. विधु विनोद चोपड़ा की 12th फेल को लोगों ने इतना पसंद किया कि रिलीज के ढ़ाई महीने बाद भी फिल्म सुर्खियों में है. विधु विनोद चोपड़ा ने थ्री इडियंट्स, संजू जैसी फिल्में बनाई, जिसको लोगों ने पसंद किया, लेकिन 12th फेल ने जिस तरह से लोगों को प्रेरित किया है इसका उन्हे विश्वास नहीं था.