टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2015 में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम आई थी. फिल्म की कहानी ऐसी थी, जिसे सभी ने पसंद किया था. 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था का मीम भी खूब चला. एक चौथी फेल आदमी ने कैसे पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को उलझाए रखा और अंत तक पुलिस विजय सलगांवकर को दोषी साबित नही कर पाई. फिल्म में गजब का थ्रिल और सस्पेंस था. फिल्म खत्म होती है फिर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई रही कि क्या विजय को पुलिस पकड़ पाएगी या नहीं. इसके लिए दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. आखिर में दर्शकों का ये इंतजार खत्म हुआ. अजय देवगन और तब्बू की फिल्म "दृश्यम 2" थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म से दर्शकों ने जैसी उम्मीद लगा रखी थी. फिल्म उसपर खरी उतरी है.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं. इसके साथ ही श्रिया शरण, इशिता दत्ता और मृणाल यादव भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है. उनके आने से फिल्म में और जान आ गई है. उनकी एक्टिंग ने फिल्म को और अच्छा बनाया है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो दृश्यम से दृश्यम 2 बनने में 7 साल लगे हैं. ठीक उसी तरह फिल्म भी 7 साल आगे बढ़ चुकी है. विजय सलगांवकर जहां पहले केबल टीवी ऑपरेटर था, अब उसने खुद का थिएटर खोल लिया है. लेकिन उसका परिवार आज भी 7 साल पहले हुए हादसे पर अटकी हुई है. समय समय पर उन्हें उस घटना की याद आ जाती है और वो सहम से जाते हैं. सभी को डर लगा रहता है कि कहीं डेड बॉडी मिल गई तो क्या होगा. इसी केस की जांच करने अक्षय खन्ना आते हैं. वे फिर से केस की छानबीन में जुट जाते हैं. आखिरकार उन्हें डेड बॉडी का पता चल जाता है. विजय के परिवार से फिर से पुलिस पूछताछ करने लगती है. इसके बाद फिल्म की राइटिंग कमाल करती है. गजब का थ्रिल और ट्विस्ट से दर्शक सीटियां मारने को मजबूर हो जाते हैं. अंत में विजय दोषी पाया जाता है कि नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.