टीएनपी डेस्क : भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक पर आज फैसला होने वाला है. मुंबई हाई कोर्ट के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया गया है कि धनश्री और युजवेंद्र चहल की तलाक की कार्यवाही पर आज फैसला सुनाया जाए.
आपको बता दे की चहल और धनश्री ने 2020 के दिसंबर में शादी की थी लेकिन दो ढाई साल से दोनों अलग रह रहे थे. इसके बाद 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक की याचिका दायर की थी. साथ ही उन्होंने 6 महीने की अनिवार्य कूलिंग पीरियड माफ करने की भी मांग की थी लेकिन फैमिली कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. आपको बता दे की तलाक लेने के लिए हिंदू मैरिज एक्ट के तहत 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड वह समय होता है जब पति पत्नी के बीच सहमति बन सके और वह तलाक ना लेकर साथ रहने का फैसला करें. लेकिन जब फैमिली कोर्ट ने 6 महीने की कूलिंग पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया तो चहल और धनश्री दोनों ने फैमिली कोर्ट के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी. हाई कोर्ट ने मामले को देखते हुए फैमिली कोर्ट को तलाक की कार्रवाई जल्द पूरी करने का निर्देश दिया.
चहल और धनश्री के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट पर बातचीत
वहीं जस्टिस जामदार ने बताया कि चहल और धनश्री ढाई साल से अलग रह रहे हैं. चहल और धनश्री के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट पर बातचीत भी हो चुकी है जिसमें से 2.37 करोड रुपए चहल दे चुके हैं. इसीलिए उनकी कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दी गई और मुंबई हाई कोर्ट ने चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर फैमिली कोर्ट को आज फैसला सुनाने का आदेश दिया है.
अब जानते हैं कि दोनों के लव स्टोरी की शुरुआत कब से हुई और फिर उनकी लव स्टोरी तलाक के कगार पर कब पहुंच गई
चहल धनश्री वर्मा से लॉकडाउन के दौरान मिले थे. चहल ने धनश्री से डांस क्लास ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की थी. धन श्री वर्मा एक कोरियोग्राफर है फिर दोनों की जान पहचान बनी. चहल ने धनश्री से डांस सीखने जाते थे इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद चहल और धन श्री काफी सुर्खियों में रहे. दोनों एक दूसरे को उनके करियर में स्पोर्ट करते नज़र आते थे. धनश्री चहल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी नजर आती थी, वहीं चहल धनश्री को डांस में सपोर्ट करते थे.
लेकिन 2023 में इन दोनों के रिश्ते में पहली बार खटास आई. धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था की नई जिंदगी आ रही है. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से चहल सरनेम को हटा दिया था फिर मीडिया में दोनों के अलग होने की अफवाहें शुरू हो गई लेकिन उस वक्त दोनों प्रेमी जोड़े ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. लेकिन फिर 2024 के अंत तक बात काफी बढ़ गई और 2025 की शुरुआत में ही दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया हैंडल पर अनफॉलो कर दिया जिसके बाद मीडिया ने दोनों के अलग होने की खबर पर मोहर लगा दी. हालांकि इस मामले में दोनों कपल की तरफ़ से कोई ऑफ़िशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया. अब आज 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में चहल और धंसी वर्मा की तलाक याचिका पर फैसला सुनाएगी.