TNP DESK- सोशल मीडिया पर काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबर आती रही है. दोनों के बीच डाइवोर्स का किस्सा भी सुनने को आ रहा था लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है कि दोनों अलग रहेंगे. कोर्ट से भी इन्हें तलाक मिल गया है. कोर्ट ने इस पर मोहर लगा दिया है. युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.
तलाक के बारे में कोर्ट में क्या कहा दोनों व्यक्ति ने
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच दांपत्य जीवन में कई कारणों से दरार आ गई थी. युजवेंद्र चहल थोड़ा इंट्रोवर्ट किस्म के इंसान हैं. जबकि धनश्री वर्मा बिंदास ख्यालों वाली युवती हैं. दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल का सितारा बुलंदियों पर था तब पेशे से डॉक्टर धनश्री वर्मा से उन्होंने प्रेम विवाह किया.धनश्री वर्मा का डांस सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहा है. चहल भी कई बार डांस में उनका साथ देते थे लेकिन कुछ महीना पहले से दोनों के बीच दांपत्य संबंध में दूरी बनती चली गई है. मोटे तौर पर यह कहा जा रहा है कि लगभग डेढ़ साल से दोनों अलग रह रहे हैं. कुछ समय पूर्व युजवेंद्र चहल का एक रोता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ था. उसके बाद यह लग रहा था कि पति पत्नी के बीच फिर से रिश्ता बन सकता है लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों अलग रहेंगे.
मुंबई में बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग भी की गई लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कोर्ट को बताया कि तलाक की वजह दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी नहीं बन पा रही है. इसलिए सहमति से दोनों अलग होना चाहते हैं. जब कोर्ट ने यह समझ लिया कि दोनों अलग होकर ही रहेंगे तो फिर तलाक के निर्णय पर मोहर लगा दी.अब दोनों स्वतंत्र हो गए हैं.