टीएनपी डेस्क :फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का विवाह क्रिकेटर के एल राहुल से हुआ था.बहुत धूमधाम से यह शादी हुई थी.और अब इस घर में यानी अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी है.अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.सुनील शेट्टी नाना बन गए हैं.सभी लोग बहुत खुश है और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी का विवाह 23 जनवरी 2023 को बहुत धूमधाम हुआ था. फिल्म अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी उम्र 32 साल है. 5 नवंबर 1992 को उनका जन्म हुआ है. उनकी पहली फिल्म हीरो 2015 में आई थी.उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला नवोदित कलाकार का फिल्म फेयर नामांकन मिला था.